रायपुर: संपत्ति कर आधा करने की मांग और यूजर चार्ज खत्म करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रदर्शन किया. रायपुर में भाजपा ने रैली निकाली. मंत्री शिव डहरिया के बंगले को घेरने निकले. मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने बेरिकेडिंग कर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका.
भाजपा की रैली में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा की रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी बहस भी हुई.
वादाखिलाफी का आरोप
रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 36 वादे कांग्रेस ने किए थे. एक वादा भी आज तक पूरा नहीं हो पाया है. 36 वादों में एक वादा संपत्ति कर आधा करने का था. यह अब तक पूरा नहीं हुआ है. अब एक नया कर यूजर चार्ज के रूप में लागू कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ भाजपा पहले भी मांग करते आई है कि यूजर चार्ज को समाप्त कर दिया जाए. लिहाजा मंत्री शिव डहरिया का बंगला घेरने निकले.
रायपुर में यूजर चार्ज में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी का विरोध, बोले नेता-3 साल नहीं लगा फिर अचानक क्यों?
बीजेपी ने सरकार पर बोला हमला
रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने यह भी कहा कि यूजर चार्ज की वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. सिर्फ राजधानी से सरकार यूजर चार्ज के नाम पर 100 करोड़ रुपए वसूल करना चाहती है. अभी तो यह आंदोलन की शुरुआत है. आज हमने मंत्री के बंगले का घेराव किया है. आगे हम जोन स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम मुख्यमंत्री के बंगले का भी घेराव करेंगे.