ETV Bharat / state

रायपुर में संपत्ति कर और यूजर चार्ज पर हंगामा, छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदर्शन - BJP demands to reduce user charges

राजधानी रायपुर में भाजपा ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है. भाजपा ने कहा है कि संपत्ति कर आधा और यूजर चार्ज खत्म नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री के बंगले का घेराव किया जाएगा.

BJP demands to reduce user charges
रायपुर में भाजपा ने रैली निकाली
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 7:59 PM IST

रायपुर: संपत्ति कर आधा करने की मांग और यूजर चार्ज खत्म करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रदर्शन किया. रायपुर में भाजपा ने रैली निकाली. मंत्री शिव डहरिया के बंगले को घेरने निकले. मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने बेरिकेडिंग कर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका.

रायपुर में भाजपा ने रैली निकाली

भाजपा की रैली में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा की रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी बहस भी हुई.

महापौर की दो टूक: व्यापारियों को देना होगा यूजर चार्ज, एकमुश्त राशि की बजाय मासिक किस्तों में करना होगा भुगतान

वादाखिलाफी का आरोप

रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 36 वादे कांग्रेस ने किए थे. एक वादा भी आज तक पूरा नहीं हो पाया है. 36 वादों में एक वादा संपत्ति कर आधा करने का था. यह अब तक पूरा नहीं हुआ है. अब एक नया कर यूजर चार्ज के रूप में लागू कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ भाजपा पहले भी मांग करते आई है कि यूजर चार्ज को समाप्त कर दिया जाए. लिहाजा मंत्री शिव डहरिया का बंगला घेरने निकले.

रायपुर में यूजर चार्ज में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी का विरोध, बोले नेता-3 साल नहीं लगा फिर अचानक क्यों?

बीजेपी ने सरकार पर बोला हमला

रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने यह भी कहा कि यूजर चार्ज की वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. सिर्फ राजधानी से सरकार यूजर चार्ज के नाम पर 100 करोड़ रुपए वसूल करना चाहती है. अभी तो यह आंदोलन की शुरुआत है. आज हमने मंत्री के बंगले का घेराव किया है. आगे हम जोन स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम मुख्यमंत्री के बंगले का भी घेराव करेंगे.

रायपुर: संपत्ति कर आधा करने की मांग और यूजर चार्ज खत्म करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रदर्शन किया. रायपुर में भाजपा ने रैली निकाली. मंत्री शिव डहरिया के बंगले को घेरने निकले. मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने बेरिकेडिंग कर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका.

रायपुर में भाजपा ने रैली निकाली

भाजपा की रैली में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा की रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी बहस भी हुई.

महापौर की दो टूक: व्यापारियों को देना होगा यूजर चार्ज, एकमुश्त राशि की बजाय मासिक किस्तों में करना होगा भुगतान

वादाखिलाफी का आरोप

रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 36 वादे कांग्रेस ने किए थे. एक वादा भी आज तक पूरा नहीं हो पाया है. 36 वादों में एक वादा संपत्ति कर आधा करने का था. यह अब तक पूरा नहीं हुआ है. अब एक नया कर यूजर चार्ज के रूप में लागू कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ भाजपा पहले भी मांग करते आई है कि यूजर चार्ज को समाप्त कर दिया जाए. लिहाजा मंत्री शिव डहरिया का बंगला घेरने निकले.

रायपुर में यूजर चार्ज में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी का विरोध, बोले नेता-3 साल नहीं लगा फिर अचानक क्यों?

बीजेपी ने सरकार पर बोला हमला

रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने यह भी कहा कि यूजर चार्ज की वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. सिर्फ राजधानी से सरकार यूजर चार्ज के नाम पर 100 करोड़ रुपए वसूल करना चाहती है. अभी तो यह आंदोलन की शुरुआत है. आज हमने मंत्री के बंगले का घेराव किया है. आगे हम जोन स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम मुख्यमंत्री के बंगले का भी घेराव करेंगे.

Last Updated : Feb 24, 2022, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.