रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police Department) ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का प्रमोशन (Promotion Of Policemen) किया है. छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा (Chhattisgarh DGP Ashok Juneja) ने पुलिसकर्मियों का पदोन्नति आदेश जारी किया है. राज्य के 33 एएसआई को सब इंस्पेक्टर बनाया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (Chhattisgarh Police Headquarters) देर शाम यह आदेश जारी किया है. इस आदेश में राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर और सरगुजा जैसे इलाकों में अपनी सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गई है.
![Promotion of policemen in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-police-pramotion-dry-7209649_15112022231204_1511f_1668534124_712.jpg)
![Promotion of policemen in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-police-pramotion-dry-7209649_15112022231204_1511f_1668534124_870.jpg)
लंबे समय से कर रहे थे पदोन्नति का इंतजार: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 33 एएसआई को सब इंस्पेक्टर बनाया गया है. पुलिस विभाग के ये ऐसे अफसर हैं, जो लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार में थे. हालांकि पहले से ही इन अफसरों को पदोन्नति मिलने की सुगबुगाहट थी. ये लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि कब पुलिस मुख्यालय की ओर से यह आदेश जारी हो. मंगलवार शाम जारी इस आदेश के बाद से उनके साथ ही उनके परिजनों में भी खुशी की लहर है.