रायपुर: प्रदेश में लंबे समय से प्रोफेसर्स कमी की बात सामने आ रही है. छात्र लंबे समय से प्रोफेसर की भर्ती की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश में तकरीबन ढाई हजार प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक के पद रिक्त हैं.
स्नातकोत्तर प्राचार्य के 33 पद रिक्त है. वहीं स्नातक प्राचार्य के 117 पद खाली हैं. अध्यापक के 595 और सहायक अध्यापक के 1598 पद रिक्त हैं. कार्यक्रम अधिकारी के 67 पद और ग्रंथालय के 63 पद खाली हैं. रजिस्ट्रार के 9 पद रिक्त हैं.
पढ़ें : आरक्षण पर सीएम भूपेश ने पिछली बीजेपी सरकार को घेरा
ETV भारत ने की छात्रों से बात
ETV भारत की टीम ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों से बात की. छात्रों का कहना है कि सरकार को ध्यान देना चाहिए, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिससे हमारा नुकसान हो रहा है.
पढ़ें : आरक्षण पर सीएम भूपेश ने पिछली बीजेपी सरकार को घेरा
शिक्षा मंत्री का कहना है
इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का कहना है कि हमने भर्तियां निकाली हैं. विज्ञापन दिए हैं. जल्द ही भर्तियां हो जाएगी, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी.