रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 6 जनवरी को समाप्त हो गई है. इस बार पंचायत चुनाव के लिए रायपुर जिले में लगभग सवा दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है.
पंच-सरपंच , जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया थम गई है. नाम वापसी के लिए मंगलवार 7 जनवरी से नामांकन पत्रों की जांच शुरू की जाएगी और 9 जनवरी को 3 बजे तक हो पूरी की जाएगी.
तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी कराई जाएगी. पंचायत चुनाव का मतदान 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी होगा. पोलिंग के लिए 29 हजार 525 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.