ETV Bharat / state

SPECIAL:कोरोना का असर, निजी वाहनों की ओर बढ़ा लोगों का क्रेज - chhattisgarh updated news

कोरोना और त्योहारी सीजन के चलते निजी गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गई हैं. बार-बार लॉकडाउन के कारण होने वाली परेशानी और कोरोना संक्रमण के दौर में सुरक्षा को देखते हुए लोग खुद की 2 और 4 व्हीलर गाड़ी लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

private vehicle demand increased due to corona and festival season in raipur
त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ी
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 12:24 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस काफी प्रभावित हुई है. ऐसे में लोगों का रुझान प्राइवेट व्हीकल्स की ओर ज्यादा बढ़ा हैं.

कोरोना और त्योहारी सीजन के चलते निजी गाड़ियों की डिमांड बढ़ी

कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में ऑटोमोबाइल सेक्टर प्रभावित हुआ था. अनलॉक होने के बाद अब यह सेक्टर लगातार ग्रोथ कर रहा है. इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेक्टर प्रभावित होने के कारण लोग प्राइवेट व्हीकल खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे है.

ETV भारत की पड़ताल

ETV भारत ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लोगों से बातचीत की और जाना कि कोरोना संक्रमण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी के चलते ज्यादातर लोगों ने खुद की दो पहिया और चार पहिया गाड़ी खरीदने का मन बनाया है, ताकि सुरक्षा के साथ उन्हें कहीं भी आने-जाने में दिक्कत न हो.

कोरोना और त्योहारी सीजन में बढ़ी गाड़ियों की डिमांड

रायपुर डीलर एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट विवेक गर्ग ने बताया कि आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन आने से टू व्हीलर गाड़ी की ज्यादा इक्वायरी बढ़ी है, जिससे दशहरा और दीपावली के मौके पर उन्होंने गाड़ियों की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद जताई हैं. विवेक गर्ग ने बताया कि गाड़ियों की अभी से बुकिंग शुरू हो गई है.

सुरक्षा की खातिर अब खुद की गाड़ी

स्काई ऑटोमोबाइल के जनरल मैनेजर राजन मोसस ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिलने और कोरोना के कारण आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सक्रिय हो गया है, इस वजह से खुद की गाड़ी इस्तेमाल करना चाह रहा है. फोर व्हीलर्स गाड़ियों में मारुति सुजुकी की गाड़ियां कम बजट की होने के कारण इनकी डिमांड ज्यादा बढ़ी है. खास बात ये है कि शहरी एरिया के साथ-साथ रुरल एरिया में गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है.

पहली बार गाड़ी लेने वालों की इंक्वायरी ज्यादा

राजन मोसस ने बताया की पहली बार चार पहिया वाहन लेने वालों की इंक्वायरी ज्यादा आ रही है, कोरोना के दौरान अनलॉक होने के बाद बहुत से रूट में ट्रेन नहीं चल रही है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस भी हर जगह नहीं चल रही है, ऐसे में लोग अपने बजट के हिसाब से छोटी गाड़ियां भी खरीद रहे हैं और अपने आप को सुरक्षित रखते हुए ट्रेवल कर रहे हैं.

शोरूम में चार पहिया वाहन खरीदने पहुंचे ग्राहकों ने ETV भारत को बताया कि कोरोना काल में उन्हें यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है. कई बार ऑटो और टैक्सी भी काफी मुश्किल में मिल पाते है, इसके अलावा मिलते भी है तो उनका किराया भी काफी ज्यादा हो गया है. इस वजह से खुद की ट्रैवलिंग के लिए गाड़ी खरीद रहे है. उन्होंने बताया कि खुद की गाड़ी होने से उन्हें खुद और परिवार को कहीं भी ट्रैवल करने में मुश्किल नहीं आएगी, और न ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा.

'कोरोना काल में यात्रा करना हुआ काफी मुश्किल'

शोरूम में गाड़ी खरीदने पहुंचे रंजन प्रसाद ने बताया कि सार्वजनिक वाहन नहीं चलने की वजह से उन्हें यात्रा करने में बहुत परेशानी हो रही है. इसके साथ ही कोरोना काल में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करना भी सुरक्षित नहीं है, इसलिए निजी गाड़ियों की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है. प्रसाद ने बताया कि वे बिहार के रहने वाले है और रायपुर में काम करते हैं. कोरोना और लॉकडाउन के दौरान उन्हें सार्वजनिक यात्रा करने में काफी मुश्किल हुई इसलिए उन्होंने खुद की गाड़ी खरीदने का प्लान बनाया है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ

रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने बताया की लगातार ऑटोमोबाइल सेक्टर ग्रोथ कर रहा है और पिछले माह जहां रिकवरी परसेंट 65 परसेंट था अब वह बढ़कर 75% हो गया है इसका कारण है कि लोगों का रुझान प्राइवेट व्हीकल की ओर बढ़ रहा है. आज के समय में लोग निजी वाहन में चलना बेहद सुरक्षित मान रहे हैं. ऐसे में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन की इंक्वायरी अच्छी हो रही है. न्यू टू व्हीलर व्हीकल के कस्टमर ज्यादा बढ़ गए हैं, साथ ही यूज्ड कार की रिटेल भी अच्छे से हो रही है, उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यूज्ड कार का बिजनेस भी, नई कार के बराबर होगा.

रायपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस काफी प्रभावित हुई है. ऐसे में लोगों का रुझान प्राइवेट व्हीकल्स की ओर ज्यादा बढ़ा हैं.

कोरोना और त्योहारी सीजन के चलते निजी गाड़ियों की डिमांड बढ़ी

कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में ऑटोमोबाइल सेक्टर प्रभावित हुआ था. अनलॉक होने के बाद अब यह सेक्टर लगातार ग्रोथ कर रहा है. इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेक्टर प्रभावित होने के कारण लोग प्राइवेट व्हीकल खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे है.

ETV भारत की पड़ताल

ETV भारत ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लोगों से बातचीत की और जाना कि कोरोना संक्रमण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी के चलते ज्यादातर लोगों ने खुद की दो पहिया और चार पहिया गाड़ी खरीदने का मन बनाया है, ताकि सुरक्षा के साथ उन्हें कहीं भी आने-जाने में दिक्कत न हो.

कोरोना और त्योहारी सीजन में बढ़ी गाड़ियों की डिमांड

रायपुर डीलर एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट विवेक गर्ग ने बताया कि आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन आने से टू व्हीलर गाड़ी की ज्यादा इक्वायरी बढ़ी है, जिससे दशहरा और दीपावली के मौके पर उन्होंने गाड़ियों की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद जताई हैं. विवेक गर्ग ने बताया कि गाड़ियों की अभी से बुकिंग शुरू हो गई है.

सुरक्षा की खातिर अब खुद की गाड़ी

स्काई ऑटोमोबाइल के जनरल मैनेजर राजन मोसस ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिलने और कोरोना के कारण आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सक्रिय हो गया है, इस वजह से खुद की गाड़ी इस्तेमाल करना चाह रहा है. फोर व्हीलर्स गाड़ियों में मारुति सुजुकी की गाड़ियां कम बजट की होने के कारण इनकी डिमांड ज्यादा बढ़ी है. खास बात ये है कि शहरी एरिया के साथ-साथ रुरल एरिया में गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है.

पहली बार गाड़ी लेने वालों की इंक्वायरी ज्यादा

राजन मोसस ने बताया की पहली बार चार पहिया वाहन लेने वालों की इंक्वायरी ज्यादा आ रही है, कोरोना के दौरान अनलॉक होने के बाद बहुत से रूट में ट्रेन नहीं चल रही है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस भी हर जगह नहीं चल रही है, ऐसे में लोग अपने बजट के हिसाब से छोटी गाड़ियां भी खरीद रहे हैं और अपने आप को सुरक्षित रखते हुए ट्रेवल कर रहे हैं.

शोरूम में चार पहिया वाहन खरीदने पहुंचे ग्राहकों ने ETV भारत को बताया कि कोरोना काल में उन्हें यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है. कई बार ऑटो और टैक्सी भी काफी मुश्किल में मिल पाते है, इसके अलावा मिलते भी है तो उनका किराया भी काफी ज्यादा हो गया है. इस वजह से खुद की ट्रैवलिंग के लिए गाड़ी खरीद रहे है. उन्होंने बताया कि खुद की गाड़ी होने से उन्हें खुद और परिवार को कहीं भी ट्रैवल करने में मुश्किल नहीं आएगी, और न ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा.

'कोरोना काल में यात्रा करना हुआ काफी मुश्किल'

शोरूम में गाड़ी खरीदने पहुंचे रंजन प्रसाद ने बताया कि सार्वजनिक वाहन नहीं चलने की वजह से उन्हें यात्रा करने में बहुत परेशानी हो रही है. इसके साथ ही कोरोना काल में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करना भी सुरक्षित नहीं है, इसलिए निजी गाड़ियों की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है. प्रसाद ने बताया कि वे बिहार के रहने वाले है और रायपुर में काम करते हैं. कोरोना और लॉकडाउन के दौरान उन्हें सार्वजनिक यात्रा करने में काफी मुश्किल हुई इसलिए उन्होंने खुद की गाड़ी खरीदने का प्लान बनाया है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ

रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने बताया की लगातार ऑटोमोबाइल सेक्टर ग्रोथ कर रहा है और पिछले माह जहां रिकवरी परसेंट 65 परसेंट था अब वह बढ़कर 75% हो गया है इसका कारण है कि लोगों का रुझान प्राइवेट व्हीकल की ओर बढ़ रहा है. आज के समय में लोग निजी वाहन में चलना बेहद सुरक्षित मान रहे हैं. ऐसे में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन की इंक्वायरी अच्छी हो रही है. न्यू टू व्हीलर व्हीकल के कस्टमर ज्यादा बढ़ गए हैं, साथ ही यूज्ड कार की रिटेल भी अच्छे से हो रही है, उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यूज्ड कार का बिजनेस भी, नई कार के बराबर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.