रायपुर : सरकारी डेंटल मेडिकल कॉलेज में अब प्राइवेट में पढ़ाई करने वाले डेंटल के स्टूडेंट्स को भी इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा. जिसके लिए आवेदन मंगवाए गए हैं.वर्तमान में 21 सीट के लिए केवल 18 ही आवेदन आए हैं.सोमवार को कॉलेज प्रबंधन ने सूची जारी कर दी थी. इसमें 21 सीट के लिए 18 आवेदन आए थे. ऐसे में सभी छात्रों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. पिछली बार सीट से ज्यादा आवेदन आने की वजह से इस ट्रेनिंग को रद्द कर दिया गया था. इस बार सीट ज्यादा हुई और आवेदन कम आए हैं.इस वजह से सभी विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा.
दो मई से मंगवाए गए थे आवेदन : जानकारी के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन ने 2 मई को इसकी घोषणा की थी. इस वजह से निजी मेडिकल के छात्रों ने निजी अस्पताल में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया.सरकारी डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं. जिसमें 79 सीटों पर शासकीय डेंटल कॉलेज के छात्रों को ही ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं बाकी सीटों पर निजी डेंटल कॉलेज के छात्रों को मौका दिया जा रहा है.
सितंबर में होगी जनरल नर्सिंग मिडवाइफ की परीक्षा : छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने जनरल नर्सिंग मिडवाइफ की कोर्स की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ये परीक्षा सितंबर में आयोजित होगी. पहले वर्ष की परीक्षा 25 सितंबर से 4 अक्टूबर, सेकंड ईयर की परीक्षा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर, थर्ड ईयर की परीक्षा 25 सितंबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी. प्रैक्टिकल की परीक्षा कॉलेज में ही कराई जाएगी.आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में जीएनएम के 35 कॉलेज हैं. जिसमें 1800 से भी ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं.
नीट यूजी ने जारी किया आंसरशीट की: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार को neet-ug के परीक्षा का प्रोविजनल आंसर शीट जारी कर दिया है. विद्यार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं. विद्यार्थी आज रात 12:00 बजे तक आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को हर विषय का 200 रुपए शुल्क देना होगा. नीट यूजी की परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी.जल्द ही अब इसके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.आपत्ति विद्यार्थी ऑनलाइन ही दर्ज करा सकते हैं. विद्यार्थियों को इस परीक्षा में पूछे गए सवाल में सही जवाब होने पर चार नंबर और गलत जवाब होने पर एक नंबर की माइनस मार्किंग भी की जाएगी.