रायपुर : आज के दौर में कोई भी त्योहार किसी एक देश या एक समुदाय तक ही सीमित नहीं है. सभी त्योहार लोगों के लिए अब खुशियों की चाबी बन चुकी है. 25 दिसंबर को क्रिसमस डे पूरे देश में मनाया जाएगा. क्रिसमस को लेकर एक निजी होटल ने सोमवार को शासकीय हाईस्कूल लाभांडी के कक्षा 9वीं-10वीं के लगभग 20 बच्चों को क्रिसमस पार्टी दी. इस पार्टी को यादगार बनाने के लिए होटल प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किया था.
पार्टी की शुरुआत कैरोल सिंगिंग के साथ हुई. कैरोल सिंगिंग के बाद फन और गेम्स का सिलसिला शुरू हुआ. सैंटा ने बच्चों के साथ खूब डांस किया और उन्हें चॉकलेट बांटी. बच्चों को टीम के महत्व और सामाजिक ताने-बाने में एक दूसरे की सहायता का महत्व बताने के लिए गेम खेला गया. इसके अतिरिक्त और भी फन एक्टिविटीज पार्टी में हुई. पार्टी के अंत में सभी बच्चों को उपहार भी दिया गया.
पढ़ें- SPECIAL: देखिए कमाई के साथ-साथ कितनी फायेदमंद है 'काले चावल' की खेती
होटल मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि, 'क्रिसमस दयालुता, स्नेह और खुशियों को बांटने का त्योहार है. हमारा प्रयास है कि हम समाज के वंचित लोगों के चेहरों पर अपने इन प्रयासों से मुस्कान ला सकें. हमारी पूरी कोशिश यही है कि ये बच्चे इस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा इंजॉय किए होंगे'