रायपुर: कैदी के इस तरह से फरार होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है. दुर्ग कोर्ट से सिलयारी स्टेशन के बीच में पुलिस को चकमा देकर कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया. कैदी का नाम सुनील साहू है. वह बिलासपुर के केंद्रीय जेल में मारपीट के गंभीर प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. पुलिस और जीआरपी फरार कैदी की तलाश में जुट गई है. Prisoner escapes from moving train in Chhattisgarh
![raipur Prisoner escapes from train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-kaidi-farar-dry-cg10001_06012023104119_0601f_1672981879_693.jpg)
हथकड़ी सहित कैदी फरार: चलती ट्रेन में बाथरूम जाने का बहाना बनाकर कैदी फरार हो गया. जिस वक्त कैदी फरार हुआ, उस वक्त ड्यूटी में प्रधान आरक्षक देवचरन मरावी और आरक्षक विकाश कुर्रे तैनात थे.raipur Prisoner escapes from train
रायपुर में जाली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में खपाने के फिराक में थे
पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज: कैदी के फरार हो जाने के मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हो रही है. कैदी बिलासपुर के केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. पेशी के दौरान लाने और वापस ले जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच लाया और ले जाया जाना था लेकिन सिर्फ दो आरक्षकों के साथ आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी को पेशी पर बिलासपुर से दुर्ग ले जाना सवाल खड़े कर रहा है.
शिवनाथ एक्सप्रेस से कैदी फरार: हथकड़ी बंद कैदी शिवनाथ एक्सप्रेस से दुर्ग से बिलासपुर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान सिलयारी स्टेशन के पास मौका देखकर कैदी फरार हो गया. जीआरपी सहित पुलिस की टीमें हथकड़ी सहित चलती ट्रेन से फरार कैदी की तलाश में जुट गयी है. हालांकि अब तक पुलिस या जीआरपी को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. prisoner escaped with handcuffs