रायपुर: बीते दिनों खमतराई थाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस पर कार्रवाई करते हुए आज रायपुर पुलिस ने विद्यालय के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया. प्रिंसिपल की न्यायालय में पेशी हुई, जिसके बाद न्यायालय से प्राचार्य को जमानत मिल गई है.
बच्ची के परिजनों ने मामले में FIR खमतराई थाना में दर्ज करवाई थी. परिजनों ने केंद्रीय विद्यालय में ही पढ़ने वाले कक्षा 5वीं के 3 छात्रों पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. शिकायत में परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया था. उनका कहना था कि प्रिंसिपल जानबूझ कर गुनहगारों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
लापरवाही बरतने को लेकर हुई गिरफ्तारी
मामला 6 साल के मासूम से जुड़ा हुआ है. प्रिंसिपल घटना की सूचना फौरन मजिस्ट्रेट, पुलिस, बाल कल्याण अधिकारी और बाल न्यायालय को न देकर स्वयं उस मामले की जांच कराने की बात कर रहे थे. इसके बाद शुक्रवार को खमतराई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश करके उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.