रायपुर: प्रदेश में जैसे-जैसे पारा बढ़ते जा रहा है, वैसे-वैसे ही सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं. इस मौसम में बढ़ते सब्जियों के दाम आम आदमी की परेशानी का सबब बने हुए हैं.
लोगों की शिकायत है कि इतनी महंगी सब्जी खरीद पाना मुश्किल है, तो वहीं सब्जी बेचने वाले का कहना है कि अब बाजार में सब्जी खरीदने आने वालों की संख्या में कमी आई है, जो आते भी हैं, वो सब्जी कम लेते हैं और मोलभाव ज्यादा करते हैं.
बाजार में सब्जियों की कमी हैं, जिसके चलते ही लगातार दाम बढ़ रहे हैं. इस समय बाजार में टमाटर के रेट सबसे अधिक बढ़े हुए हैं. टमाटर की कमी के चलते बंगलुरु से मंगाया जा रहा है और इसी वजह से कहीं-कहीं टमाटर के भाव 50 रुपए हैं, तो कहीं 60 से 70 रुपए तक पहुंच गए हैं. 'टमाटर के भाव सुनकर लोग लाल हो जा रहे हैं'.