रायपुर : दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के बाद राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता कर मतदान संबंधी जानकारी दी. मतदाताओं को धन्यवाद दिया.
उन्होंने बताया कि 'दंतेवाड़ा में 54.15 प्रतिशत वोटिंग हुई है. क्षेत्र में 273 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. इसमें 5 संगवारी केंद्र और 5 आदर्श मतदान केंद्र शामिल हैं.
पढ़ें :दंतेवाड़ा उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर डीजीपी ने दी बधाई, कही बड़ी बात
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 'एक लाख 5 सौ मतदाताओं ने वोटिंग की, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दंतेवाड़ा के मतदाताओं ने लोकतंत्र पर भरोसा करते हुए मतदान किया है.
उन्होंने कहा कि 'फांसवाड़ा और हीतावाड़ा के लोग उफनती नदी नाव से पार करके वोट डालने पहुंचे. यह लोकतंत्र की जीत है. ग्रामीणों ने नक्सलियों के भय को नजरअंदाज करके और बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया है'.