ETV Bharat / state

राहुल ने चीन में गलती की तो PM मोदी ने क्यों नहीं दर्ज किया मामलाः शक्ति सिंह गोहिल

कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता (Spokesperson) शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil)ने मोदी (PM MODI) के चीन यात्रा को लेकर सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने एक प्रेसवर्ता के दौरान कहा कि जब मोदी जी चीन में झूला झूल रहे थे, उसी दौरान चीन ने अपने नक्शे में भारत का एक हिस्सा शामिल कर लिया था. अगर राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने गलती की तो क्यों नहीं पीएम ने उन पर मामला दर्ज करवाया.

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 9:08 AM IST

Shakti Singh Gohil
शक्ति सिंह गोहिल

रायपुर: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता (Spokesperson) शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM MOdi) की चीन यात्रा को लेकर कई सवाल उठाए हैं. दरअसल, उन्होंने रायपुर में एक प्रेसवार्ता के दौरान पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जब मोदी जी चीन में झूला झूल रहे थे, उसी दौरान चीन ने अपने नक्शे में भारत का एक हिस्सा शामिल कर लिया था. लेकिन जह राहुल ने चीन में चीन के मंत्रिमंडल से मुलाकातकी तो सवाल किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी (Rahul gandhi)ने कुछ गलत किया था तो सरकार भी उनकी है अब तक राहुल के खिलाफ केस क्यों दर्ज नहीं किया गया? राहुल गांधी हमेशा राष्ट्र हित की बात करते है.

शक्ति सिंह गोहिल

दरअसल, ये बातें उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित रहे.

'राष्ट्रहित में इंदिरा और राजीव हो गए शहीद'

शक्ति सिंह ने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार से आते हैं, जहां राष्ट्रहित के लिए शहीदी की परंपरा रही है. इंदिरा को उनकी सुरक्षा से सिख को हटाने की बात कही गई थी. लेकिन इंदिरा ने मजहब के नाम पर सिख को अपनी सुरक्षा से हटाने से साफ तौर पर मना कर दिया था. देश के हित के लिए राजीव गांधी लड़ते रहे और शहीद हो गए... हालांकि भाजपा का ऐसा इतिहास नहीं रहा है.

राष्ट्रहित की बात करते हैं राहुल

आगे उन्होंने कहा कि राहुल ने अगर कुछ गलत किया, तो आपको किसने रोका था? आपके पास सत्ता थी... राहुल पर केस करते. आपने राहुल पर क्यो नहीं केस दर्ज किया? राहुल ने हर वक्त राष्ट्र के हित की बात की है. आपकी सरकार में लोगों के साथ कुछ भी हो जाय आप चुपचाप साल के वृक्ष बने देखते रहते हैं.

कवर्धा मामले में कतई नहीं बख्शा जाएगा दोषीः अल्पसंख्यक आयोग

कोरोना को लेकर भी राहुल ने पहले चेताया था

शक्ति सिंह ने कहा कि जब राहुल गांधी ने सोच समझकर एक्सपर्ट के साथ बात करके 12 फरवरी 2019 में कहा था कि कोरोना आएगा, देश में दिक्कतें होगी, आज से तैयारी करो. तभी कोरोना का सामना हम कर पाएंगे. तब इस देश के सभी भाजपा के नेताओ सहित केंद्रीय मंत्री ने कहा ये तो बकवास करते हैं. राहुल गांधी पैनिक पैदा कर रहे हैं, कोई फायदा नहीं. कोई कोरोना नहीं आएगा. उस दौरान मोदी ने कहा था कि मित्रों महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था और यह कोरोना 21 दिन में चला जाएगा . क्या मोदी जी ने 21 दिनों में करोना का युद्ध जीत लिया है. यह जुमलेबाज है.

बीजिंग में चीन के मंत्रियों से मिले थे राहुल

दरअसल, साल 2019 में कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बीजिंग में चीन के मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात पर भाजपा राहुल पर हमलावर हो गई थी. भाजपा ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा था कि क्या इस मुलाकात की जानकारी विदेश मंत्रालय और वहां की एम्बेसी को है? इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई? चुपके-चुपके जाकर राहुल ने चीन के मंत्रियों से क्या बातचीत की? इसका खुलासा होना चाहिए और राहुल गांधी को उसका जवाब देना चाहिए. जिसके बाद राहुल गांधी ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने चीन के मंत्रियों से मुलाकात की थी.

रायपुर: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता (Spokesperson) शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM MOdi) की चीन यात्रा को लेकर कई सवाल उठाए हैं. दरअसल, उन्होंने रायपुर में एक प्रेसवार्ता के दौरान पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जब मोदी जी चीन में झूला झूल रहे थे, उसी दौरान चीन ने अपने नक्शे में भारत का एक हिस्सा शामिल कर लिया था. लेकिन जह राहुल ने चीन में चीन के मंत्रिमंडल से मुलाकातकी तो सवाल किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी (Rahul gandhi)ने कुछ गलत किया था तो सरकार भी उनकी है अब तक राहुल के खिलाफ केस क्यों दर्ज नहीं किया गया? राहुल गांधी हमेशा राष्ट्र हित की बात करते है.

शक्ति सिंह गोहिल

दरअसल, ये बातें उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित रहे.

'राष्ट्रहित में इंदिरा और राजीव हो गए शहीद'

शक्ति सिंह ने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार से आते हैं, जहां राष्ट्रहित के लिए शहीदी की परंपरा रही है. इंदिरा को उनकी सुरक्षा से सिख को हटाने की बात कही गई थी. लेकिन इंदिरा ने मजहब के नाम पर सिख को अपनी सुरक्षा से हटाने से साफ तौर पर मना कर दिया था. देश के हित के लिए राजीव गांधी लड़ते रहे और शहीद हो गए... हालांकि भाजपा का ऐसा इतिहास नहीं रहा है.

राष्ट्रहित की बात करते हैं राहुल

आगे उन्होंने कहा कि राहुल ने अगर कुछ गलत किया, तो आपको किसने रोका था? आपके पास सत्ता थी... राहुल पर केस करते. आपने राहुल पर क्यो नहीं केस दर्ज किया? राहुल ने हर वक्त राष्ट्र के हित की बात की है. आपकी सरकार में लोगों के साथ कुछ भी हो जाय आप चुपचाप साल के वृक्ष बने देखते रहते हैं.

कवर्धा मामले में कतई नहीं बख्शा जाएगा दोषीः अल्पसंख्यक आयोग

कोरोना को लेकर भी राहुल ने पहले चेताया था

शक्ति सिंह ने कहा कि जब राहुल गांधी ने सोच समझकर एक्सपर्ट के साथ बात करके 12 फरवरी 2019 में कहा था कि कोरोना आएगा, देश में दिक्कतें होगी, आज से तैयारी करो. तभी कोरोना का सामना हम कर पाएंगे. तब इस देश के सभी भाजपा के नेताओ सहित केंद्रीय मंत्री ने कहा ये तो बकवास करते हैं. राहुल गांधी पैनिक पैदा कर रहे हैं, कोई फायदा नहीं. कोई कोरोना नहीं आएगा. उस दौरान मोदी ने कहा था कि मित्रों महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था और यह कोरोना 21 दिन में चला जाएगा . क्या मोदी जी ने 21 दिनों में करोना का युद्ध जीत लिया है. यह जुमलेबाज है.

बीजिंग में चीन के मंत्रियों से मिले थे राहुल

दरअसल, साल 2019 में कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बीजिंग में चीन के मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात पर भाजपा राहुल पर हमलावर हो गई थी. भाजपा ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा था कि क्या इस मुलाकात की जानकारी विदेश मंत्रालय और वहां की एम्बेसी को है? इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई? चुपके-चुपके जाकर राहुल ने चीन के मंत्रियों से क्या बातचीत की? इसका खुलासा होना चाहिए और राहुल गांधी को उसका जवाब देना चाहिए. जिसके बाद राहुल गांधी ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने चीन के मंत्रियों से मुलाकात की थी.

Last Updated : Oct 9, 2021, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.