रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंगलवार यानी कल छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीट में मतदान होने हैं. रायपुर के तीन वितरण केन्द्रों से मतदान दल को रवाना किया जा रहा है.
रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान सामग्री का संग्रहण किया जा रहा है.
रायपुर में तीन स्थलों से मतदान दलों को ईवीएम, वीवीपैट और अन्य निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जा रहा है.