ETV Bharat / state

1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा फेज, बुजुर्गों को सबसे पहले लगेगा टीका - 60 साल के लोगों को कोरोना टीका

रायपुर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है. रायपुर में 8 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने के तैयारी है. 4 बना लिए गए हैं.

preparations-to-apply-corona-vaccine-to-senior-citizen-completed-in-raipur
CMHO डॉ. मीरा बघेल
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 3:50 PM IST

रायपुर: कोरोना वॉरियर्स और हेल्थ वर्कर्स को टीका लगने के बाद अब 1 मार्च से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है. फिलहाल वैक्सीन 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाली है. इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी, जिन्हें पहले से ही बीमारियां हैं ,जिनसे उन्हें कोविड-19 से ज्यादा खतरा है. वह टीका लगवा सकेंगे.

वैक्सीनेशन का दूसरा फेज, बुजुर्गों को प्राथमिकता

1 मार्च से आम आदमी को कैसे लगेगा कोरोना का टीका ?

वैक्सीनेशन को लेकर ETV भारत की टीम ने CMHO डॉ. मीरा बघेल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि शनिवार तक रायपुर में 2 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे. अब अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर्स को बढ़ा दिए गए हैं. रायपुर में निजी और सरकारी मिलाकर 8 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने का टारगेट है. इसमें 4 बन गए हैं, जबकि 4 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने के लिए बातचीत जारी है.

कटघोरा: पहले चरण में 2800 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका, 99 फीसदी का रिकॉर्ड

5 प्राइवेट अस्पतालों में बनाए जाएंगे वैक्सीनेशन सेंटर

CMHO डॉ मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर में 3 सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जिला अस्पताल अंबेडकर अस्पताल और आयुर्वेदिक कॉलेज में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जिला अस्पताल और अंबेडकर अस्पताल में पहले से ही वैक्सीन लग रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए अलग से काउंटर बनाया जाएगा. 60 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवा सकते हैं. 5 प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा. फिलहाल प्राइवेट आरोग्य अस्पताल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. बाकि चार अन्य वैक्सीनेशन सेंटर अस्पताल प्रबंधकों से बातचीत कर बनाया जाएगा.

शासकीय केंद्रों में लगे का निशुल्क टीका
सीएमएचओ ने बताया कि रायपुर के शासकीय वैक्सीनेशन सेंटर में निशुल्क टीका लगाया जाएगा. प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीनेशन का 250 रुपये शुल्क देना होगा. डॉ मीरा बघेल ने कहा कि वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो गई है.

रायपुर: कोरोना वॉरियर्स और हेल्थ वर्कर्स को टीका लगने के बाद अब 1 मार्च से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है. फिलहाल वैक्सीन 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाली है. इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी, जिन्हें पहले से ही बीमारियां हैं ,जिनसे उन्हें कोविड-19 से ज्यादा खतरा है. वह टीका लगवा सकेंगे.

वैक्सीनेशन का दूसरा फेज, बुजुर्गों को प्राथमिकता

1 मार्च से आम आदमी को कैसे लगेगा कोरोना का टीका ?

वैक्सीनेशन को लेकर ETV भारत की टीम ने CMHO डॉ. मीरा बघेल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि शनिवार तक रायपुर में 2 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे. अब अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर्स को बढ़ा दिए गए हैं. रायपुर में निजी और सरकारी मिलाकर 8 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने का टारगेट है. इसमें 4 बन गए हैं, जबकि 4 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने के लिए बातचीत जारी है.

कटघोरा: पहले चरण में 2800 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका, 99 फीसदी का रिकॉर्ड

5 प्राइवेट अस्पतालों में बनाए जाएंगे वैक्सीनेशन सेंटर

CMHO डॉ मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर में 3 सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जिला अस्पताल अंबेडकर अस्पताल और आयुर्वेदिक कॉलेज में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जिला अस्पताल और अंबेडकर अस्पताल में पहले से ही वैक्सीन लग रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए अलग से काउंटर बनाया जाएगा. 60 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवा सकते हैं. 5 प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा. फिलहाल प्राइवेट आरोग्य अस्पताल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. बाकि चार अन्य वैक्सीनेशन सेंटर अस्पताल प्रबंधकों से बातचीत कर बनाया जाएगा.

शासकीय केंद्रों में लगे का निशुल्क टीका
सीएमएचओ ने बताया कि रायपुर के शासकीय वैक्सीनेशन सेंटर में निशुल्क टीका लगाया जाएगा. प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीनेशन का 250 रुपये शुल्क देना होगा. डॉ मीरा बघेल ने कहा कि वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो गई है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.