ETV Bharat / state

Ganpati Visarjan In Raipur: रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारी शुरू, कुंड की हुई सफाई, झांकी के साथ लोग देंगे बप्पा को विदाई

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 7:17 PM IST

Ganpati Visarjan In Raipur रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई है. 28 सितंबर को गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी. इसके लिए राजधानी रायपुर में विसर्जन कुंड की साफ सफाई का काम पूरा किया जा रहा है. इस बार गणेश भगवान को झांकी के साथ लोग विदा करेंगे.Ganpati Immersion In Chhattisgarh

Ganpati Visarjan In Raipur
रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारी
रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारी

रायपुर: 19 सितंबर से पूरे देश में गणेश उत्सव की शुरुआत हुई थी. गणपति बप्पा की पूजा अर्चना का दौर शुरु हुआ था. छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर में भी गणेश पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. अब गणपति बप्पा को लोग विदा कर रहे हैं. गणपति विसर्जन का दौर शुरू हो रहा है. कई जगहों पर गणेश बप्पा की मूर्ति का विसर्जन शुरू हो गया है. रायपुर में भी विसर्जन की तैयारियां की गई है. विसर्जन कुंड की साफ सपाई पूरी हो गई है. रायपुर जिला प्रशासन की तरफ से भी विसर्जन की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

रायपुर में महादेव घाट के पास बनाया गया विसर्जन कुंड: रायपुर में महादेव घाट के पास विसर्जन कुंड बनाया गया है. यहां विसर्जन कुंड में पानी भरने का काम पूरा कर लिया गया है. अब रायपुर में 28 सितंबर से गणपति विसर्जन शुरू होगा. जो करीब पांच दिनों तक चलेगा. अभी भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

रायपुर विसर्जन कुंड में कैसी तैयारी: नाविक संघ के अध्यक्ष लोकनाथ धीवर से रायपुर में गणपति विसर्जन को लेकर ईटीवी भारत ने बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि "हर साल की तरह इस साल भी राजधानी में विसर्जन कुंड की पहले साफ-सफाई की गई. उसके बाद विसर्जन कुंड में पानी भरने का काम किया गया. यहां छोटी बड़ी गणेश की सभी प्रतिमाएं विसर्जित की जाएगी. विसर्जन कुंड के पास गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. 28 सितंबर से पहले ही लोग अपनी मान्यताओं के अनुसार विसर्जन कर रहे हैं. ऐसा हुए करीब तीन दिन बीत चुके हैं. अब तक 200 से अधिक गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जा चुका है. विसर्जन कुंड में लगभग 90 गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है."

"जिला प्रशासन की तरफ से विसर्जन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.विसर्जन कुंड की साफ सफाई के साथ ही उसमें नए सिरे से पानी भर गया है. विसर्जन कुंड स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. गोताखोरों की टीम एसडीआरएफ की टीम के साथ ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बड़ी गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए 7 क्रेन की व्यवस्था भी निगम के द्वारा की गई है. जिन स्थलों से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है. उस रास्ते को ठीक किया जा रहा है. ऐसे रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है.": अभिषेक अग्रवाल, अपर आयुक्त, रायपुर नगर निगम

रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी, हजारों की संख्या में जुटे लोग
रायपुर में गणेश विसर्जन: राधा कृष्ण समिति लाखेनगर ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन
रायपुर में गणपति विसर्जन का दौर, 10 दिनों बाद विदाई ले रहे बप्पा

गणपति पूजा में कई लोग ढाई दिन के गणपति तो कई भक्त सात दिन के गणपति की पूजा करते हैं. कई लोग 10 दिन के बाद विसर्जन करते हैं. इस बार विसर्जन 28 सितंबर को किया जा रहा है. कई जगह पर विसर्जन पहले से हो रहा है. ऐसे में लोग धूमधाम से गणपति बप्पा को विदाई देने की तैयारी कर रहे हैं.

रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारी

रायपुर: 19 सितंबर से पूरे देश में गणेश उत्सव की शुरुआत हुई थी. गणपति बप्पा की पूजा अर्चना का दौर शुरु हुआ था. छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर में भी गणेश पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. अब गणपति बप्पा को लोग विदा कर रहे हैं. गणपति विसर्जन का दौर शुरू हो रहा है. कई जगहों पर गणेश बप्पा की मूर्ति का विसर्जन शुरू हो गया है. रायपुर में भी विसर्जन की तैयारियां की गई है. विसर्जन कुंड की साफ सपाई पूरी हो गई है. रायपुर जिला प्रशासन की तरफ से भी विसर्जन की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

रायपुर में महादेव घाट के पास बनाया गया विसर्जन कुंड: रायपुर में महादेव घाट के पास विसर्जन कुंड बनाया गया है. यहां विसर्जन कुंड में पानी भरने का काम पूरा कर लिया गया है. अब रायपुर में 28 सितंबर से गणपति विसर्जन शुरू होगा. जो करीब पांच दिनों तक चलेगा. अभी भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

रायपुर विसर्जन कुंड में कैसी तैयारी: नाविक संघ के अध्यक्ष लोकनाथ धीवर से रायपुर में गणपति विसर्जन को लेकर ईटीवी भारत ने बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि "हर साल की तरह इस साल भी राजधानी में विसर्जन कुंड की पहले साफ-सफाई की गई. उसके बाद विसर्जन कुंड में पानी भरने का काम किया गया. यहां छोटी बड़ी गणेश की सभी प्रतिमाएं विसर्जित की जाएगी. विसर्जन कुंड के पास गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. 28 सितंबर से पहले ही लोग अपनी मान्यताओं के अनुसार विसर्जन कर रहे हैं. ऐसा हुए करीब तीन दिन बीत चुके हैं. अब तक 200 से अधिक गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जा चुका है. विसर्जन कुंड में लगभग 90 गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है."

"जिला प्रशासन की तरफ से विसर्जन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.विसर्जन कुंड की साफ सफाई के साथ ही उसमें नए सिरे से पानी भर गया है. विसर्जन कुंड स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. गोताखोरों की टीम एसडीआरएफ की टीम के साथ ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बड़ी गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए 7 क्रेन की व्यवस्था भी निगम के द्वारा की गई है. जिन स्थलों से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है. उस रास्ते को ठीक किया जा रहा है. ऐसे रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है.": अभिषेक अग्रवाल, अपर आयुक्त, रायपुर नगर निगम

रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी, हजारों की संख्या में जुटे लोग
रायपुर में गणेश विसर्जन: राधा कृष्ण समिति लाखेनगर ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन
रायपुर में गणपति विसर्जन का दौर, 10 दिनों बाद विदाई ले रहे बप्पा

गणपति पूजा में कई लोग ढाई दिन के गणपति तो कई भक्त सात दिन के गणपति की पूजा करते हैं. कई लोग 10 दिन के बाद विसर्जन करते हैं. इस बार विसर्जन 28 सितंबर को किया जा रहा है. कई जगह पर विसर्जन पहले से हो रहा है. ऐसे में लोग धूमधाम से गणपति बप्पा को विदाई देने की तैयारी कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 26, 2023, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.