रायपुर: 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर (7 October to 14 October) तक नवरात्र का पर्व (Festival of Navratri) मनाया जाएगा. नवरात्र को लेकर राजधानी के मंदिरों (Temple) में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. राजधानी के देवी मंदिरों में रंग-रोगन सहित तमाम तैयारियां एक महीना पहले शुरू कर दी गई थी जो अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. 3 दिन के बाद नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो जाएगी. मंदिरों की साफ-सफाई, रंग रोगन, कलश स्थापना जैसी तैयारियां देवी मंदिरों में पूरी कर ली गई है.
शारदीय नवरात्रि 2021: माता की पूजा के लिए रायपुर में तैयारियां तेज, ऐसे मंदिरों में होगी पूजा - नवरात्र 2021
7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर (7 October to 14 October) तक नवरात्र (Navratri) का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसको लेकर रायपुर के सभी मंदिरों पर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है.
रायपुर: 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर (7 October to 14 October) तक नवरात्र का पर्व (Festival of Navratri) मनाया जाएगा. नवरात्र को लेकर राजधानी के मंदिरों (Temple) में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. राजधानी के देवी मंदिरों में रंग-रोगन सहित तमाम तैयारियां एक महीना पहले शुरू कर दी गई थी जो अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. 3 दिन के बाद नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो जाएगी. मंदिरों की साफ-सफाई, रंग रोगन, कलश स्थापना जैसी तैयारियां देवी मंदिरों में पूरी कर ली गई है.