रायपुर: MBBS की सीटों और तीन नए कॉलेजों के प्रस्ताव के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है.
राज्य सरकार की ओर से केंद्र के सामने प्रदेश में MBBS की 200 सीटों को बढ़ाने और राज्य में 3 नए कॉलेजों को खोलने की तैयारियों का प्रस्ताव रखा जाएगा. वहीं 6 कॉलेजों में 200 सीट बढ़ाने के लिए MCI को प्रस्ताव भेजा जाएगा. राज्य सरकार ने केंद्र को कोरबा, कांकेर और महासमुंद में कॉलेज खोलने के प्रस्ताव की भेजा है.
पढ़ें-कैंसर मेडिकल कैंप का शुभारंभ, मिलेगी मुफ्त जांच की सुविधा
इसके लिए 28 नवंबर को अतिरिक्त संचालक डॉ निर्मल वर्मा, MCI और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को नई दिल्ली में प्रस्तावित कॉलेजों के दस्तावेज सौपेंगे.