रायपुर: स्वतंत्रता दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में अद्भुत ध्वजारोहण किया जाएगा. इस बार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रायपुर एयरपोर्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर साज-सज्जा इस अंदाज में किया है कि आपको यह देखकर ऐसा लगेगा जैसे आपने पूरा छत्तीसगढ़ यहीं देख लिया हो. यह नजारा बेहद ही अदभुत होगा.
टर्मिनल बिल्डिंग को पूरी तरह से रोशन किया जाएगा. यह काम आज से शुरू हो जाएगा जो कि थ्री डाइमेंशनल होगा.
पढ़ें :रायपुर: मनाई गई मिनीमाता की 47वीं पुण्यतिथि, संघर्षों को किया गया याद
कुछ इस तरह दिखेगा छत्तीसगढ़ दर्शन
- विजिटर्स गैलरी में उन स्वतंत्रता सेनानियों का चित्र एवं विवरण रखा है, जो राज्य के इतिहास के पन्नों में अपना नाम सर्वण अक्षरों से अंकित कर गए.
- युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट मोर एयरपोर्ट के गेट-3 पर किया गया है, जहां वह अपना सेल्फी लेकर कहीं भी पोस्ट कर सकते हैं.
- यहां छत्तीसगढ़ की जितनी भी प्रजाति है, उन सब का कटआउट डिस्प्ले किया गया है ताकि आने-जाने वाले यात्रियों को उन ट्राइबल्स की वेशभूषा से अवगत कराया जा सके.
- छत्तीसगढ़ के जितने भी पर्यटन स्थल हैं, उन सब की झांकी भी टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर रखी गई है जैसे- भोरमदेव मंदिर, सिरपुर, दंतेश्वरी मंदिर, राजिम लोचन मंदिर, कुटुमसर केव्स आदि. एक छोटे से जगह पर यात्री पूरे राज्य की झांकी देख सकेंगे.
- गढ़कलेवा और यहां की खानपान बहुत ही उत्कृष्ट है और इसकी भी झांकी टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर लगाया गया है.
- छत्तीसगढ़ के हैंडलूम व्यवसाय और यहां बनने वाले कोसा सिल्क, बैंबू आर्ट, क्लेआर्ट, कावरी आर्ट और जूना आर्ट को भी दर्शाया गया है.
- छत्तीसगढ़ के त्योहारों को भी दर्शाया गया है जैसे- पोला झांकी दिखलाकर यहां के त्योहार को बड़े आकर्षक तरीके से दर्शाया गया है.