ETV Bharat / state

रायपुर: क्रिसमस की तैयारियां हुई तेज, लोगों में खुशी का माहौल - क्रिसमस के लिए विशेष दुकान

क्रिसमस त्योहार का दिन पास आ गया है. 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाना है. बाजार में इसकी तैयारी तेज हो गई है. दुकानें सजने लगी है. लोग भी त्योहार को लेकर उत्साहित हैं. ETV भारत ने लोगों के साथ क्रिसमस के लिए विशेष दुकान लगाने वाले दुकानदारों से बात कर जाना कि कोरोना काल में क्रिसमस को लेकर किस तरह की तैयारियां है.

preparation-for-christmas-festival-in-raipur
क्रिसमस की तैयारियां हुई तेज
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 11:00 PM IST

रायपुर: भारत एक त्योहार प्रधान देश है. आए दिन यहां पर्व मनाए जाते हैं. आने वाले दिनों में 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाना है. इसकी तैयारियां तेज हो हो गई है. बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. हर बार की तरह इस बार कोई बड़े इवेंट तो नहीं रखे जाएंगे लेकिन चर्च में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाएगा.

क्रिसमस की तैयारियां हुई तेज

शहर के कई इलाकों में अच्छे डेकोरेशन भी किए गए हैं. ईसाई समुदाय के साथ ही अन्य लोग भी क्रिसमस को लेकर उत्साहित हैं. इसके लिए स्टॉल लगाए गए हैं. बाजारों में दुकानें सज गई हैं. लोग खरीददारी के लिए बाहर भी निकल रहे हैं. बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन लोग समाजिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का पालन कर रहे हैं.

पढ़ें: एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च में इस बार न कैरोल सुनाई देंगे और न होंगे प्रभु यीशू के दर्शन

प्रशासन की गाइडलाइन जारी

क्रिसमस को लेकर बड़े-बड़े इवेंट हर साल रखे जाते थे. लेकिन इस बार कोई बड़ा इवेंट नहीं हो रहा है. साथ ही भीड़-भाड़ को लेकर भी प्रशासन ऐहतियात बरत रहा है. प्रशासन ने गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी है. इस गाइडलाइन के आधार पर ही त्योहार मनाया जाना है.

पढ़ें: न बच्चे आ सकेंगे न बुजुर्ग, कोरोना के कारण क्रिसमस फीका, नहीं होगा बड़ा सेलिब्रेशन

ETV भारत ने लोगों से की बात

क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्साह है. साल का आखरी बड़ा त्योहार है. इस साल कई त्योहारों के रंग कोरोना के कारण फीके पड़ गए थे. लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी समान्य हो रही है. ऐसे में ETV भारत ने लोगों के साथ क्रिसमस के लिए विशेष दुकान लगाने वाले दुकानदारों से बात कर जाना कि कोरोना काल में क्रिसमस को लेकर किस तरह की तैयारियां हैं. लोगों ने बताया कि साल के आखरी त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं. कई दुकानदारों ने माना कि खरीदी में थोड़ा असर भी पड़ा है.

रायपुर: भारत एक त्योहार प्रधान देश है. आए दिन यहां पर्व मनाए जाते हैं. आने वाले दिनों में 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाना है. इसकी तैयारियां तेज हो हो गई है. बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. हर बार की तरह इस बार कोई बड़े इवेंट तो नहीं रखे जाएंगे लेकिन चर्च में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाएगा.

क्रिसमस की तैयारियां हुई तेज

शहर के कई इलाकों में अच्छे डेकोरेशन भी किए गए हैं. ईसाई समुदाय के साथ ही अन्य लोग भी क्रिसमस को लेकर उत्साहित हैं. इसके लिए स्टॉल लगाए गए हैं. बाजारों में दुकानें सज गई हैं. लोग खरीददारी के लिए बाहर भी निकल रहे हैं. बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन लोग समाजिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का पालन कर रहे हैं.

पढ़ें: एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च में इस बार न कैरोल सुनाई देंगे और न होंगे प्रभु यीशू के दर्शन

प्रशासन की गाइडलाइन जारी

क्रिसमस को लेकर बड़े-बड़े इवेंट हर साल रखे जाते थे. लेकिन इस बार कोई बड़ा इवेंट नहीं हो रहा है. साथ ही भीड़-भाड़ को लेकर भी प्रशासन ऐहतियात बरत रहा है. प्रशासन ने गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी है. इस गाइडलाइन के आधार पर ही त्योहार मनाया जाना है.

पढ़ें: न बच्चे आ सकेंगे न बुजुर्ग, कोरोना के कारण क्रिसमस फीका, नहीं होगा बड़ा सेलिब्रेशन

ETV भारत ने लोगों से की बात

क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्साह है. साल का आखरी बड़ा त्योहार है. इस साल कई त्योहारों के रंग कोरोना के कारण फीके पड़ गए थे. लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी समान्य हो रही है. ऐसे में ETV भारत ने लोगों के साथ क्रिसमस के लिए विशेष दुकान लगाने वाले दुकानदारों से बात कर जाना कि कोरोना काल में क्रिसमस को लेकर किस तरह की तैयारियां हैं. लोगों ने बताया कि साल के आखरी त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं. कई दुकानदारों ने माना कि खरीदी में थोड़ा असर भी पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.