ETV Bharat / state

प्रदेश में SIT नहीं भूपेश इन्वेस्टिगेशन टीम (BIT) गठित हो रही हैं : प्रेम प्रकाश पांडेय - SIT गठन

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने SIT गठन को लेकर भूपेश सरकार पर तंज कसा है.

प्रेम प्रेकाश पांडेय
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 11:08 PM IST

रायपुर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने SIT गठन को लेकर भूपेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में मामलों की जांच के लिए SIT का नहीं BIT का गठन हो रहा है BIT यानि भूपेश इन्वेस्टिगेशन टीम, जिसमें वो ही लोग शामिल हैं जो बघेल के पसंदीदा हैं और जिन्हें वो पसंद नहीं करते उन्हें निकाल दिया जाता है'.

प्रेम प्रेकाश पांडेय

प्रेम प्रकाश यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'सीएम भूपेश ने टेप कांड पर SIT की जांच बैठा दी, लेकिन पुनिया को लेकर जो टेप की चर्चा हुई थी उसकी जांच के लिए SIT क्यों नहीं बनाई गई'. उन्होंने इस मामले की जांच के लिए SIT गठन की मांग की.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में अराजकता का वातावरण है. शायद ही ऐसा दिन कोई दिन होगा, जिस दिन कोई घटना न हुई हो और पुलिस इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही, क्योंकि 1सप्ताह के अंदर स्थानांतरण हो रहा है. राज्य में पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है, क्योंकि कांग्रेस से संबंधित लोग उनसे मारपीट कर रहे हैं, जैसे मानो अराजक तत्व की सरकार आ गई है'.

उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने जो आईना भेजा वो आईना मीना बाजार का है, जो छोटे को बड़ा, पतले को मोटा दिखाता है. कांग्रेस को एकाएक इतना बहुमत मिला है, जिसे वे पचा नहीं पा रही है और पशुबल की ओर सरकार बढ़ रही है. पशुबल वाले बढ़ते लोकतंत्र को अब जनता ही सुधार पाएगी'.

रायपुर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने SIT गठन को लेकर भूपेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में मामलों की जांच के लिए SIT का नहीं BIT का गठन हो रहा है BIT यानि भूपेश इन्वेस्टिगेशन टीम, जिसमें वो ही लोग शामिल हैं जो बघेल के पसंदीदा हैं और जिन्हें वो पसंद नहीं करते उन्हें निकाल दिया जाता है'.

प्रेम प्रेकाश पांडेय

प्रेम प्रकाश यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'सीएम भूपेश ने टेप कांड पर SIT की जांच बैठा दी, लेकिन पुनिया को लेकर जो टेप की चर्चा हुई थी उसकी जांच के लिए SIT क्यों नहीं बनाई गई'. उन्होंने इस मामले की जांच के लिए SIT गठन की मांग की.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में अराजकता का वातावरण है. शायद ही ऐसा दिन कोई दिन होगा, जिस दिन कोई घटना न हुई हो और पुलिस इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही, क्योंकि 1सप्ताह के अंदर स्थानांतरण हो रहा है. राज्य में पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है, क्योंकि कांग्रेस से संबंधित लोग उनसे मारपीट कर रहे हैं, जैसे मानो अराजक तत्व की सरकार आ गई है'.

उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने जो आईना भेजा वो आईना मीना बाजार का है, जो छोटे को बड़ा, पतले को मोटा दिखाता है. कांग्रेस को एकाएक इतना बहुमत मिला है, जिसे वे पचा नहीं पा रही है और पशुबल की ओर सरकार बढ़ रही है. पशुबल वाले बढ़ते लोकतंत्र को अब जनता ही सुधार पाएगी'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.