रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार Government of Chhattisgarh ने पीएम आवास योजना ग्रामीण PMAY Gramin में साल 2019-20 के नये लक्षित आवासों के लिए साल 2022-23 के पहले अनुपूरक बजट अनुमान में राज्यांश की राशि 762 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था, जिसमें से 562 करोड़ 54 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं. विभागीय जनकारी के मुताबिक निर्माणाधीन और पूर्ण आवासों के लंबित भुगतान के लिए अब तक कुल 2 लाख 05 हजार 530 हितग्राहियों को कुल 470 करोड़ 95 लाख रुपए आबंटित किए जा चुके हैं. यह राशि मिलने के बाद अब तक 4, 813 हितग्राहियों के आवास बन चुके हैं.PMAY Gramin
छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया भरोसा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel ने कहा है कि ''जल जंगल जमीन और रोटी कपड़ा मकान पर सभी का एक जैसा अधिकार है. सभी वर्ग के लोगों के लिए इन मूलभूत मानवीय अधिकारों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. राज्य शासन की योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. रोजगार के साधन और लोगों की आय में वृद्धि हुई है. उनका जीवनस्तर भी ऊंचा उठा है. जरूरतमंद ग्रामीणों के आवासों का तेजी से और प्राथमिकता के साथ निर्माण करते हुए शासन ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा किया है.'' Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना पर घमासान, भाजपा ने संसद में बघेल सरकार को घेरा, सीएम भूपेश का पलटवार
किस जिले में कितनी राशि: विभागीय जानकारी के अनुसार बालोद जिले में 6977 हितग्राहियों को 1666.32 लाख रुपए, बलौदाबाजार जिले में 11144 हितग्राहियों को 2457.81 लाख रुपए, बलरामपुर जिले में 9765 हितग्राहियों को 1946.34 लाख रुपए, बस्तर जिले में 4704 हितग्राहियों को 1167.17 लाख रुपए, बेमेतरा जिले में 8470 हितग्राहियों को 1557.81 लाख रुपए, बीजापुर जिले में 719 हितग्राहियों को 153.14 लाख रुपए, बिलासपुर जिले में 7760 हितग्राहियों को 1998.84 लाख रुपए, दंतेवाड़ा जिले में 1485 हितग्राहियों को 513.26 लाख रुपए, धमतरी जिले में 3852 हितग्राहियों को 818.89 लाख रुपए, दुर्ग जिले में 4447 हितग्राहियों को 1020.36 लाख रुपए, गरियाबंद जिले में 10712 हितग्राहियों को 2004.95 लाख रुपए दिए जा चुके हैं.Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
हितग्राहियों के आवास के लिए राशि: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 3241 हितग्राहियों को 804.25 लाख रुपए, जांजगीर-चांपा जिले में 8856 हितग्राहियों को 2552.25 लाख रुपए, जशपुर जिले में 13914 हितग्राहियों को 3026.46 लाख रुपए, कांकेर जिले में 5891 हितग्राहियों को 1575.36 लाख रुपए, कवर्धा जिले मे 13938 हितग्राहियों को 2248.09 लाख रुपए, कोंडागांव जिले में 4077 हितग्राहियों को 1249.44 लाख रुपए, कोरबा जिले में 7648 हितग्राहियों को 2161.82 लाख रुपए, कोरिया जिले में 8828 हितग्राहियों को 2312.62 लाख रुपए, महासमुंद जिले में 9806 हितग्राहियों को 2156.92 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं. Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
मुंगेली जिले में 7899 हितग्राहियों को 2223.76 लाख रुपए, नारायणपुर जिले में 542 हितग्राहियों को 140.84 लाख रुपए, रायगढ़ जिले में 11881 हितग्राहियों को 2984.74 लाख रुपए, रायपुर जिले में 635 हितग्राहियों को 147.82 लाख रुपए, राजनांदगांव जिले में 16646 हितग्राहियों को 3127.24 लाख रुपए, सुकमा जिले में 1329 हितग्राहियों को 394.19 लाख रुपए, सूरजपुर जिले में 5650 हितग्राहियों को 1267.12 लाख रुपए, सरगुजा जिले में 8945 हितग्राहियों को 2532.44 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं.