रायपुर : बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है, जिन्हें टिकट मिली हैं वो खुश हैं, लेकिनजिन्हें टिकट की आस थी और नहीं मिली है उन नेताओं के बगावती तेवर साफ नजर आने लगे हैं.
भाजपा के प्रबोधमिंज अंबिकापुर लोकसभासे टिकट की आस में थे, लेकिनटिकट नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज हैं. प्रबोध मिंज राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैं, लेकिनटिकट नहीं मिलने सेनाराजउन्होंने आयोग की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
प्रबोध के पार्टी से इस्तीफा देने को भी लेकर अटकलें लग रही थीं, लेकिन उन्होंने इससे इनकार करतेहुए कहा कि, 'टिकट नहीं मिलने से नाराजगी तो है, लेकिनपार्टी की सदस्यता से इस्तीफादेने का विचार नहीं आया है'.
प्रबोधमिंजपिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी में हैं. अंबिकापुर के दो बार महापौर रह चुके हैं. साथ हीजिला पंचायत सदस्य और वर्तमान में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैं.
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के रूप में मिंजका कार्यकाल जून में पूरा होने वाला था, लेकिन इससेपहले ही उन्होंने इस्तीफा देकर पार्टी द्वारा टिकट नहीं देने को लेकरअपनी नाराजगी जाहिर कर दी है.