रायपुर : राजधानी रायपुर में चल रहे तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए हैं. माटी कला बोर्ड का लगाया गया स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है,इस स्टॉल में मिट्टी से बने आभूषण और बर्तन बेचे जा रहे है, साथ ही साथ स्टॉल में ही इन बर्तनों को बनाया जा रहा है.
बर्तन और आभूषण बनाने वाले कलाकार पेंड्रा रोड से आए हुए हैं. उन्होंने बताया कि शासन द्वारा उन्हें प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजा गया था. जहां से आकर उन्होंने महिलाओं को प्रशिक्षित किया और इसके माध्यम से रोजगार पा रहे है. यहां आभूषणों के अलावा मिट्टी डिनर सेट, टी-सेट भी लोग खरीद रहे हैं.
पढ़ें: National Tribal Dance Festival: देखिए आयोजन को लेकर क्या कहते हैं लोग
बता दें कि पूर्व में सरकार ने शासकीय दफ्तरों में मिट्टी के बर्तन के उपयोग की बात कही थी. माटी कला बोर्ड जगह-जगह स्टॉल लगाकर मिट्टी के बर्तन बेच रहे हैं.