रायपुर: राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में मंगलवार गैर राजनीतिक गांधी मंच के माध्यम से गांधी जी के आदर्श और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पोस्टकार्ड का विमोचन किया. पोस्टकार्ड का विमोचन पद्मश्री डॉक्टर महादेव प्रसाद पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया.
गैर राजनीतिक गांधी मंच के माध्यम से गैर राजनीतिक चिंतन व्यवहार को चर्चा के केंद्र में लाने के उद्देश्य से देशभर में 1 साल में 15 हजार पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे. इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से की गई है. इसके मद्देनजर मंगलवार दो पोस्टकार्ड साबरमती आश्रम और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम से भेजा गया.
पोस्टकार्ड के माध्यम से दी जाएगी जानकारी
इस पोस्टकार्ड में गैर राजनीतिक चिंतन जैसे स्वालंबन ग्राम, स्वराज कुटीर उद्योग, धर्म चिंतन जैसे गांधी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है. पोस्टकार्ड भेजने का उद्देश्य इस विषय में जन जागरूकता लाना है. 1 साल में 15 हजार लोगों को पोस्टकार्ड के माध्यम से गांधी जी के गैर राजनीतिक अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी जाएगी. ताकी लोग गांधी जी के आदर्श चिंतन और उनके जीवन काल के बारे में जान सके.