रायपुर: कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल एक दूसरे पर घोषणापत्र की नकल करने का सियासी आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के आरोप प्रत्यारोप के बीच अब आप ने भी बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी ने उनके घोषणापत्र से गारंटी शब्द को चुराया है. आप का कहना है कि हमने गारंटी कार्ड जैसे शब्द घोषणापत्र में इस्तेमाल किया जिसे दोनों पार्टियों ने यूज किया.
सियासी लड़ाई घोषणपत्र तक आई: प्रचार की लड़ाई के बीच अब कांग्रेस-बीजेपी और आप के बीच अब घोषणापत्र को लेकर सियासी विवाद शुरु हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी ने जहां एक दूसरे पर अपना घोषणापत्र कॉपी करने का आरोप लगाया तो वहीं आप ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में गारंटी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे दोनों ही दलों ने चुरा लिया. आप ने बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमने जो जनता के बीच दस गारंटी दे दी उसी दस गारंटी को बीजेपी और कांगेस के नेता अब अपने घोषणापत्र में दोहरा रहे हैं.
नकल और अकल में अंतर: आप के आरोपों पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा कि आप नेता ये बताएं कि वो पंजाब या दिल्ली कहां पर मेडिकल की पढ़ाई फ्री में करवा रहे हैं. जिस पार्टी का छत्तीसगढ़ में कोई वजूद नहीं है. सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जितने ब्लॉक हैं उनते ही उनके पार्टी में पदाधिकारी है. आप पार्टी का ढोल छत्तीसगढ़ में नहीं बजने वाला है. बीजेपी प्रवक्ता ने तो आप के लिए यहां तक कह दिया कि आप को नकल और अकल में भी अंतर नहीं पता है.
खेल बिगाड़ेगी आप: दूसरे चरण के मतदान के लिए जैसे-जैसे प्रचार परवान चढ़ेगा वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप के दौर और तेज होंगे, सियासी बयानबाजी में और तल्खी भी आएगी. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भले ही अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर रही है. इतना तय है कि कांटे की टक्कर जिन सीटों पर होगी वहां पर वो बीजेपी और कांग्रेस का खेल जरूर बिगाड़ेगी