ETV Bharat / state

बीजेपी की तरफ से राज्यसभा सांसदों का पोस्टर जारी करना सियासी नौटंकी: कांग्रेस - सुशील आनंद शुक्ला

Politics on Rajyotsav in Chhattisgarhछत्तीसगढ़ राज्योत्सव में कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों ने शिरकत नहीं की तो बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. बीजेपी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों का पोस्टर जारी किया. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा और उससे कई सवाल पूछे हैं. कांग्रेस ने बीजेपी की इस हरकत को सियासी नौटंकी बताया है. BJP released poster of Congress Rajya Sabha MP

Politics on Rajyotsav in Chhattisgarh
राज्यसभा सांसदों का पोस्टर जारी करना सियासी नौटंकी
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 9:30 PM IST

रायपुर: बीजेपी ने राज्योत्सव में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसदों की तरफ से बधाई संदेश जारी नहीं होने पर उनके पोस्टर जारी किए हैं. राज्योत्सव में ये नेता शामिल नहीं हुए उसे लेकर भी बीजेपी ने सवाल उठाए है. अब इस मुद्दे पर सियासी घमासान चरम पर है. कांग्रेस ने बीजेपी की तरफ से कांग्रेस सांसदों के पोस्टर जारी करने को सियासी नौटंकी करार दिया है. Politics on Rajyotsav in Chhattisgarh

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने जो छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है तथा छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का मखौल उड़ाया है. उससे जनता का ध्यान हटाने तथा अपने सह प्रभारी के छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र को छुपाने के लिये भाजपा, कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों का पोस्टर जारी कर रही है. भाजपा को कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के पोस्टर के बजाय भाजपा के 9 सांसदों का पोस्टर जारी करना चाहिये. क्या छत्तीसगढ़ भारत से बाहर है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई नहीं दी. क्या भाजपाई इसके लिये प्रधानमंत्री से माफी मांगने को कहेगी?BJP released poster of Congress Rajya Sabha MP from chhattisgarh

सुशील आनंद शुक्ला ने पूछे सवाल: सुशील आनंद शुक्ला ने पूछा कि "भाजपा बताए उसके छत्तीसगढ़ से लोकसभा से 9 सांसद है जो सीधे जनता द्वारा चुने गये हैं. इन नौ सांसदों में से कितने सांसद राज्योत्सव मेले में भाग लेने आये थे? राज्योत्सव तो छत्तीसगढ़ के लोगों का अपना उत्सव था. पूरे राज्योत्सव में आदिवासी संस्कृति और छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की छटा बिखर रही थी. फिर राज्य के 9 भाजपाई सांसदों ने राज्योत्सव से परहेज क्यों किया? भाजपा बताए कि उसके 9 सांसदों ने कितनी बार छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज केंद्र सरकार के समक्ष बुलंद की है. छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र लगातार अन्याय करते रहता है. भाजपाई सांसदों के मुंह पर ताला लगा रहता है. छत्तीसगढ़ की यात्री ट्रेनें लगातार बंद की जाती रही है. लेकिन एक भी सांसद ने आवाज नहीं उठाया. भाजपाई सांसद बताए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य की जनता के लिये क्या किया? केंद्र में भाजपा की सरकार है. इसका कितना लाभ राज्य को मिला?"Congress counterattack on BJP

ये भी पढ़ें: शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, बीजेपी कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग

छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर बीजेपी चुप क्यों: सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का भाजपा के प्रभारी नितिन नवीन ने विरोध किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति तीज त्योहारों, भाषा सभी पर सवालिया निशान लगाया, लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर इन भाजपाई सांसदों की चुप्पी पर छत्तीसगढ़ महतारी भी आहत है. छत्तीसगढ़ महतारी से भाजपाई सांसद कब माफी मांगेंगे?

रायपुर: बीजेपी ने राज्योत्सव में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसदों की तरफ से बधाई संदेश जारी नहीं होने पर उनके पोस्टर जारी किए हैं. राज्योत्सव में ये नेता शामिल नहीं हुए उसे लेकर भी बीजेपी ने सवाल उठाए है. अब इस मुद्दे पर सियासी घमासान चरम पर है. कांग्रेस ने बीजेपी की तरफ से कांग्रेस सांसदों के पोस्टर जारी करने को सियासी नौटंकी करार दिया है. Politics on Rajyotsav in Chhattisgarh

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने जो छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है तथा छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का मखौल उड़ाया है. उससे जनता का ध्यान हटाने तथा अपने सह प्रभारी के छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र को छुपाने के लिये भाजपा, कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों का पोस्टर जारी कर रही है. भाजपा को कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के पोस्टर के बजाय भाजपा के 9 सांसदों का पोस्टर जारी करना चाहिये. क्या छत्तीसगढ़ भारत से बाहर है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई नहीं दी. क्या भाजपाई इसके लिये प्रधानमंत्री से माफी मांगने को कहेगी?BJP released poster of Congress Rajya Sabha MP from chhattisgarh

सुशील आनंद शुक्ला ने पूछे सवाल: सुशील आनंद शुक्ला ने पूछा कि "भाजपा बताए उसके छत्तीसगढ़ से लोकसभा से 9 सांसद है जो सीधे जनता द्वारा चुने गये हैं. इन नौ सांसदों में से कितने सांसद राज्योत्सव मेले में भाग लेने आये थे? राज्योत्सव तो छत्तीसगढ़ के लोगों का अपना उत्सव था. पूरे राज्योत्सव में आदिवासी संस्कृति और छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की छटा बिखर रही थी. फिर राज्य के 9 भाजपाई सांसदों ने राज्योत्सव से परहेज क्यों किया? भाजपा बताए कि उसके 9 सांसदों ने कितनी बार छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज केंद्र सरकार के समक्ष बुलंद की है. छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र लगातार अन्याय करते रहता है. भाजपाई सांसदों के मुंह पर ताला लगा रहता है. छत्तीसगढ़ की यात्री ट्रेनें लगातार बंद की जाती रही है. लेकिन एक भी सांसद ने आवाज नहीं उठाया. भाजपाई सांसद बताए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य की जनता के लिये क्या किया? केंद्र में भाजपा की सरकार है. इसका कितना लाभ राज्य को मिला?"Congress counterattack on BJP

ये भी पढ़ें: शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, बीजेपी कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग

छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर बीजेपी चुप क्यों: सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का भाजपा के प्रभारी नितिन नवीन ने विरोध किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति तीज त्योहारों, भाषा सभी पर सवालिया निशान लगाया, लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर इन भाजपाई सांसदों की चुप्पी पर छत्तीसगढ़ महतारी भी आहत है. छत्तीसगढ़ महतारी से भाजपाई सांसद कब माफी मांगेंगे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.