रायपुर: राहुल गांधी के दौरे से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Politics on Rahul Gandhi visit of Chhattisgarh) के खिलाफ शिकवे-शिकायतों का खेल शुरू हो गया है. अंबिकापुर जमीन विवाद मामले को लेकर सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगे हैं. हालांकि सिंहदेव ने दो टूक कहा है कि ''जोड़-तोड़ की राजनीति मैं नहीं करता और ना ही करूंगा. राहुल गांधी आ रहे हैं इसलिए कुछ लोग मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि टीएस सिंहदेव देव ऐसे नहीं हैं.'' सिंहदेव के इस बयान के कई राजनीतिक मायने हैं.
सिंहदेव-बृहस्पति विवाद में नहीं हुई कोई कार्रवाई
पहले भी विधायक बृहस्पति सिंह ने उन पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया था. बावजूद इसके न तो पार्टी ने बृहस्पति सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई की और ना ही प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ किसी तरह का एक्शन लिया गया. अब एक बार फिर अम्बिकापुर जमीन मामले को लेकर सिंहदेव पर आरोप लग रहे हैं. खुद टीएस सिंह देव ने भी कहा है कि आखिर राहुल गांधी के प्रवास के पहले अचानक जमीन विवाद के मामले को तूल देने के पीछे किसी की साजिश है.
राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर सिंहदेव के मुद्दे को दिया जा रहा तूल !
राजनीतिक हलकों में कयास लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी के प्रवास के दौरान कहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री बदलाव को लेकर चर्चा शुरु ना हो जाए. या फिर टीएस सिंह देव के समर्थकों द्वारा शक्ति प्रदर्शन ना किया जाए. यही वजह है कि कहीं ना कहीं गाहे-बगाहे टीएस सिंह देव के मामले को तूल दिया जा रहा है. सिंहदेव के आरोपों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इसे सिंहदेव का व्यक्तिगत मामला बताया और इस मामले से पल्ला झाड़ लिया.
Baghel versus Singhdeo: क्या पार्टी और सरकार दोनों में अलग-थलग पड़े सिंहदेव?
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
भाजपा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कांग्रेस में सिरफुटव्वल शुरू हो गया है. कोई अपना नम्बर बढ़ाने के लिए राहुल गांधी को बुला रहा है तो किसी का नम्बर काटने के लिए बुला रहा है. कांग्रेस की अंतर्कलह चरम सीमा में पहुंच चुकी है. यही वजह है कि सिंहदेव को बोलना पड़ रहा है कि उनके चरित्र हत्या के लिए उपाय किए जा रहे हैं. इसका अंत यही होगा कि राहुल गांधी को भी समझ आएगा कि छत्तीसगढ़ किस दिशा में जा रहा है और कांग्रेस का संगठन किस दिशा में जा रहा है.
राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों को लेकर बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक में भी टीएस सिंहदेव नदारद रहे. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित की गई थी. बहरहाल राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर कांग्रेस में उत्साह का माहौल है. वहीं यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के समर्थक राहुल गांधी के प्रवास के दौरान शक्ति प्रदर्शन भी कर सकते हैं.