रायपुर: बीते एक हफ्ते में नक्सली वारदातों में आई तेजी को लेकर विपक्ष सरकार पर आक्रामक अंदाज में हमला कर रही है. विपक्ष की ओर से खुद चरणदास महंत ने सरकार ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही माओवादी घटनाओं में तेजी आ गई है. विपक्ष के तीखे हमलों पर सरकार ने भी सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार बदली है. माओवादी पिछली सरकार में सेफ जोन में थे, अब बीजेपी की सरकार आई गई है किसी भी कीमत पर उनको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिप्टी सीएम ने कहा मिलेगा मुंहतोड़ जवाब: डिप्टी सीएम बने विजय शर्मा ने साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर नक्सलवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शर्मा ने कहा कि ये बीजेपी की सरकार है डबल इंजन के साथ चल रही है हम सिर्फ विकास चाहते हैं. लाल आतंक को खत्म करना और गांवों तक विकास पहुंचाना हमारा काम है. विकास के काम में बाधा बन रहे माओवादियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ये सरकार 100 किमी की रफ्तार से चलने वाली सरकार है. इसे रोकना और टोकना विकास के दुश्मनों को भारी पड़ेगा.
नक्सलवाद पर सियासत क्यों?: प्रदेश के पूर्व मुखिया रहे रमन सिंह ने भी माओवादियों को करारा जवाब देने की बात कही है. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही माओवादियों ने बौखलाहट है. माओवादी भी जानते हैं कि इस सरकार में उनके फन को प्रशासन कुचल देगी. डर और घबराहट के चलते ही इक्का दुक्का घटनाओं को माओवादी अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली पहुंचे सीएम विष्णु देव साय ने भी माओवादी घटनाओं को लेकर कहा कि किसी भी कीमत पर आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.