ETV Bharat / state

'एक बड़ा षड़यंत्र है महाधिवक्ता कनक तिवारी का केस'

author img

By

Published : Jun 3, 2019, 9:52 PM IST

गौरीशंकर श्रीवास ने छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी के मामले पर कहा कि ये शर्म की बात है कि एडवोकेट जनरल को राज्यपाल के सामने गुहार लगानी पड़ रही है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास

रायपुर : छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी की जगह सतीशचंद्र वर्मा को महाधिवक्ता बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने इस मामले को एक बड़ा षड़यंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि ये शर्म की बात है कि एडवोकेट जनरल को राज्यपाल के सामने गुहार लगानी पड़ रही है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास

गौरीशंकर ने कहा कि जब कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया ही नहीं, तो मंजूर कैसे हो गया. अगर इस्तीफा दिया है, तो उस इस्तीफे को राज्य सरकार सार्वजनिक करे. कांग्रेस के बयान भाजपा को क्यों पीड़ा हो रही है पर कहा कि जब-जब लोकतंत्र का गला घोंटा जाता है तब-तब भाजपा को पीड़ा होती है.

उन्होंने कहा कि यह देश का पहला मामला है जब किसी व्यक्ति को बिना इस्तीफे के निकाला गया हो. साथ ही नई नियुक्ति भी अवैध है. इस पर सरकार की फजीहत काफी कुछ कह रही है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी की जगह सतीशचंद्र वर्मा को महाधिवक्ता बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने इस मामले को एक बड़ा षड़यंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि ये शर्म की बात है कि एडवोकेट जनरल को राज्यपाल के सामने गुहार लगानी पड़ रही है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास

गौरीशंकर ने कहा कि जब कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया ही नहीं, तो मंजूर कैसे हो गया. अगर इस्तीफा दिया है, तो उस इस्तीफे को राज्य सरकार सार्वजनिक करे. कांग्रेस के बयान भाजपा को क्यों पीड़ा हो रही है पर कहा कि जब-जब लोकतंत्र का गला घोंटा जाता है तब-तब भाजपा को पीड़ा होती है.

उन्होंने कहा कि यह देश का पहला मामला है जब किसी व्यक्ति को बिना इस्तीफे के निकाला गया हो. साथ ही नई नियुक्ति भी अवैध है. इस पर सरकार की फजीहत काफी कुछ कह रही है.

Intro:0306 RPR ADVOCATE GENERAL VIVAD ON BJP

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी की जगह सतीश चंद्र वर्मा को महाधिवक्ता बनाए जाने के आदेश के बाद अब विपक्ष को बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया है वही कांग्रेस के सामने भी ये विषय गले की हड्डी बन गया है।महाधिवक्ता इस्तीफे मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने किया फिर एक ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। डॉ रमन ने कहा है कि CM @bhupeshbaghel जी राजनैतिक पद की समय सीमा होती है परन्तु देश का संविधान सर्वोपरि है। आपके शासनकाल में राज्य के महाधिवक्ता को अपने पद पर कर्तव्य निर्वहन करने के लिए राज्यपाल की शरण लेनी पड़ रही है। आपने जनादेश प्राप्ति के बाद जिस संविधान के अंतर्गत शपथ ली थी उसका पालन करें। जनता ने हमको जवाबदेही सौपी है इस पीड़ा को उठाने की। दरअसल कनक तिवारी को महाधिवक्ता पद से हटाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कनक तिवारी जी मेरे ससुर के साथ पढ़े हैं.. मैं उनके पैर छूता हूं लेकिन विधि विभाग ने निर्णय लिया है..रमन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इतनी तकलीफ क्यों हो रही है..महाधिवक्ता विवाद पर भाजपा का कांग्रेस को पलटवार किया है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है कि जब कनक तिवारी ने इस्तीफा न देने की बात राज्यपाल से भी कही है कि जब इस्तीफा दिया ही नही तो मंजूर कैसे हो गया। अगर इस्तीफा दिया है तो उस इस्तीफे को राज्य सरकार सार्वजनिक करें। रही बात भाजपा को क्यों पीड़ा हो रही है वाले सीएम भूपेश बघेल के बयान की तो जब जब लोकतंत्र का गला घोंटा जाता है भाजपा को पीड़ा होती है मुख्यमंत्री जी। जनता ने हमको जवाबदेही सौपी है इस पीड़ा को उठाने की।

बाईट- गौरीशंकर श्रीवास, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरBody:NoConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.