रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव में पीएससी स्कैम का मुद्दा छाया हुआ है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को रायपुर का दौरा किया. यहां उन्होंने सीजीपीएससी स्कैम का मुद्दा उठाया और कहा कि इस बार युवाओं ने तय कर लिया है कि यहां बीजेपी की सरकार बनेगी. रमन सिंह ने भी कांग्रेस और बघेल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बघेल सरकार पर युवाओं से अन्याय का आरोप लगा दिया
छत्तीसगढ़ का पैसा कर्नाटक भेज रही बघेल सरकार: तेजस्वी सूर्या ने सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि" सीएम बघेल ने यहां से पैसा लूटकर कर्नाटक भेजा और उस पैसे के कारण हम कर्नाटक में चुनाव हार गए. लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के युवाओं ने तय कर लिया है कि वे छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त कराएंगे." तेजस्वी सूर्या ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.
सीजीपीएससी उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ: पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भी कांग्रेस और भूपेश बघेल पर हमला बोला. उन्होंने बघेल सरकार पर पीएससी उम्मीदवारों के साथ अन्याय का आरोप लगाया है.
"सीएम भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा राज्य के युवाओं पीएससी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया है. छत्तीसगढ़ में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी. हमारा युवा मोर्चा उनके मुद्दों को उठाएगा": रमन सिंह, पूर्व सीएम
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव की घोषणा की गई है. यहां 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने 09 अक्टूबर को पांच राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था.