बेकाबू कोरोना के बीच छत्तीसगढ़ में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ! - Congress targeted Modi government
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां प्रदेश सरकार बेहतर व्यवस्था का दावा कर रही है. वहीं बीजेपी ने प्रदेश के बिगड़ते हालात को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. इससे निपटने के लिए एक तरफ जहां राज्य सरकार दावे कर रही है. तो वहीं विपक्ष इन प्रयासों को नाकाफी बता रहा है. कोरोना संक्रमण को बढ़ने से कैसे रोका जाए. ? इन मौतों को रोकने क्या कदम उठाए जा सकते हैं. ? कोरोना संक्रमण प्रदेश में ना पहले उसे लेकर क्या करना चाहिए.? इन बातों पर प्रदेश में राजनीतिक दल चर्चा नहीं कर रहे हैं. बल्कि एक दूसरे के खिलाफ कोरोना संक्रमण से निपटने में सहयोग न करने का आरोप लगा रहे हैं.
कोरोना पर सियासत
कोरोना को लेकर कांग्रेस सरकार की विफलता और प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में बीजेपी ने शनिवार प्रदेशव्यापी धरना दिया. इस धरने में बीजेपी नेता अपने-अपने घरों के बाहर बैठकर सरकार की नाकामियों को गिनाया. वहीं कांग्रेस का कहना है कि ऐसे समय पर जब लोगों को मदद की जरूरत है. तब बीजेपी धरना-प्रदर्शन कर राजनीति कर रही है.
कोरोना काल में बीजेपी का धरना, भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
सरकार के कुप्रबंधन से बिगड़ी स्थिति: रमन सिंह
पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन के चलते ही स्थिति बिगड़ती जा रही है. यह धरना जनता की पीड़ा को बताने के लिए है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास अब भी मौका है कि वो व्यवस्थाओं को सुधार करे. इसमें दलगत और विपक्ष की बात न करते हुए कोरोना संक्रमितो के उपचार के लिए उचित संसाधन की व्यवस्था करें.
CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, वैक्सीन की न्यूनतम रेट तय करने की मांग
मदद की जगह राजनीति कर रही है बीजेपी: शैलेष नितिन
कांग्रेस ने बीजेपी के धरना प्रदर्शन को लेकर पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि, बीजेपी का धरना केंद्र की मोदी सरकार की विफलता को राज्य सरकार पर मढ़ने की साजिश है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन कानून के तहत केंद्र सरकार के पास कोरोना के संबंध में सारे अधिकार सुरक्षित हैं. छत्तीसगढ़ के पीएसयू और अन्य उद्योगों के सीएसआर, सांसद निधि का पैसा तक केंद्र सरकार ने ले रखा है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब लोगों की मदद करनी चाहिए. तब बीजेपी धरना-प्रदर्शन कर राजनीति कर रही है.