रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की धर्म और जाति आधारित सर्वे पर घमासान छिड़ गया है. एक तरफ कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है. सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के इस सर्वे पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अब छत्तीसगढ़ में अपने विधायकों और सांसदों के टिकट को काटने की तैयारी कर रही है. जबकि बीजेपी ने इस सर्वे को लेकर अलग तर्क दिया है. बीजेपी का कहना है कि इस सर्वे से हम यह पता करेंगे के कि किस वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का कितना लाभ मिला है. कांग्रेस के इस विरोध पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है.
माहौल बिगाड़ रही कांग्रेस: धर्म के आधार पर सर्वे और कांग्रेस के आरोपों पर सुनील सोनी ने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर सर्वे करने का मकसद यही है कि हम यह पता करेंगे की किस व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का कितना लाभ मिला? इसकी जानकारी जुटाई जाएगी. हम चाहते हैं कि बाबा साहब अंबेडकर की व्यवस्था पर काम हो, लोगों को न्याय मिले. साम्प्रदायिकता का आरोप लगाकर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस शिष्टाचार भूली: सांसद सुनील सोनी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर कहा कि हाईवे और सड़कों के शिलान्यास में सिर्फ मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाई गई थी.केंद्रीय मंत्री की तस्वीर तक नहीं लगाई गई. नितिन गडकरी के स्वागत में सामान्य शिष्टाचार भी नहीं अपनाया गया. यहां तक कि एयरपोर्ट पर कोई मंत्री को रिसीव करने तक नहीं पहुंचा. सुनील सोनी ने कांग्रेस पर शिष्टाचार भूलने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: एथेनॉल को लेकर सीएम बघेल का बयान, तीन साल पहले ही भेज चुके हैं प्लान
बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस न सोचे: सांसद सुनील सोनी ने कहा कि बीजेपी में किसको टिकट मिलेगा, किसकी टिकट कटेगी. इसकी चिंता कांग्रेस न करे. जैसी स्थिति कांग्रेस की सरकार में हो गई है. कांग्रेस जिसे भी टिकट देगी. उसका हारना तय है. अपराधियों को लगने लगा है कि उनकी सरकार है. वहीं, छत्तीसगढ़ में एथेनॉल प्लांट की अनुमति के पेच और सरकारी योजनाएं लागू करने को लेकर उन्होंने कहा कि एथेनॉल प्लांट को लेकर कोई काम नहीं हुआ है. राज्य सरकार इस पर भ्रम फैला रही है. केंद्र से अनुमति को लेकर नितिन गडकरी से मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत बातचीत भी हुई है. सरकार भ्रम फैलाने के बजाय काम करे तो बेहतर है.