रायपुर: राजधानी रायपुर में जुआ सट्टा कारोबार धड़ल्ले से चल (Gambling Betting Business in Chhattisgarh) रहा है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने हाल ही में 4 दिन में शहर में दबिश देकर सटोरियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया कि ''4 दिनों में 90 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. 25 आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सट्टा संचालित कर रहे थे. रायपुर के डीडी नगर इलाके में तीन मकानों को किराए पर लेकर अवैध कारोबार का संचालन कर रहे थे. यह नेटवर्क बाहर से ऑपरेट हो रहा था. पुलिस इसकी जांच कर रही है.''
राजधानी में पहली बार सट्टे पर इतनी बड़ी कार्रवाई: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने इसके लिए विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में शहर के 31 स्थानों में से लगभग 20 थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई. कुछ ऐसे भी थाने सामने आए हैं, जिनके इलाकों में तीन से चार जगहों पर अवैध रूप से सट्टे का कारोबार फल फूल रहा था.
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश सख्त: जुआ सट्टा अवैध कारोबार बंद करने कड़े नियम बनाने का निर्देश
सीएम भूपेश ने डीजीपी को निर्देश दिए: छत्तीसगढ़ में बढ़ते हुए सट्टे के कारोबार को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने शनिवार को छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा से मुलाकात की और कहा कि सभी प्लेटफार्म पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाया जाएं. इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए यदि कोई कानून प्रक्रिया बनाना है तो उसका भी प्रारूप पेश करें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्देश के बाद विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सरकार के संरक्षण में फल फूल रहा कारोबार: छत्तीसगढ़ भाजपा ने अवैध रूप से संचालित हो रहे जुआ सट्टा के कारोबार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ''सरकार के संरक्षण में सारे काम हो रहे हैं. एसपी से लेकर थानेदार तक पैसा पहुंच रहा है. सभी का पैसा बाकायदा बंधा हुआ है. यह पैसा सरकार तक पहुंच रहा है. यदि पैसा लेना बंद कर दें और जूते को जोर से पटकना सीख जाएं तो उसकी धमक से ही सट्टा बंद हो जाएगा.''
पूरी क्षमता से काम करने के निर्देश: छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि ''यह गृह विभाग का मामला है. डीजीपी ने कहा है तो पुलिस विभाग सक्रियता से इस पर काम करेगा. प्रदेश में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने क्षमता से काम करने का निर्देश दिए हैं. उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इस पर और अधिक नियंत्रण दिखाई देगा.''