ETV Bharat / state

पुरंदेश्वरी के "थूकने" वाले बयान से गरमाई राजनीति, भाजपा "थूकदान" के बाद जगह-जगह विरोध शुरू

बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी (BJP Chhattisgarh incharge D.Purandeshwari) के विवादित बयान पर युवा कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया था. जगह-जगह एनएसयूआई ने भाजपा थूकदान रखकर कांग्रेस पर गहरा वार किया था. जबकि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य (Congress state general secretary Sushil Maurya) ने कहा था कि कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो बीजेपी के नेता ओछी राजनीति करते हैं.

Politics heats up due to Purandeshwari spitting statement
पुरंदेश्वरी के "थूकने" वाले बयान से गरमाई राजनीति
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Sep 4, 2021, 9:34 AM IST

रायपुर : बीजेपी की छत्तीसगढ़ प्रभारी डग्गुबाती पुरंदेश्वरी (BJP Chhattisgarh in-charge Daggubati Purandeshwari) के बस्तर में दिये विवादित बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. उनके द्वारा भाजपा चिंतन शिविर में दिये गए बयान को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है. एनएसयूआई (ANSUI) ने अनोखे तरीके से पूरे बालोद शहर में प्रदर्शन किया. 'भाजपा थूकदान' जगह-जगह रखे गए और एनएसयूआई ने स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुंचकर भी थूकदान रखा. जबकि युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने बीजेपी का पुतला फूंका और बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई.

सस्ती लोकप्रियता पाने को 'थूक' देने जैसा दिया बयान

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य (youth Congress state general secretary) ने कहा कि भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर (BJP three-day contemplation camp) में भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा ढूंढने में असमर्थ रहे. मुद्दे से हट कर तीन दिन के चिंतन शिविर में जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए 'थूक' देने जैसे बयान को भाजपा नेता ने जारी कर दिये. सुशील मौर्य ने कहा कि भाजपा ने साबित कर दिया कि ओछी मानसिकता के लोग भाजपा में ही हो सकते हैं.

पूरे चिंतन शिविर पर भारी पड़ गया पुरंदेश्वरी का 'थूकने' वाला बयान

भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसकी चर्चा पूरे चिंतन शिविर पर भारी पड़ गई. उनके 'थूकने' वाले इस बयान के बहाने कांग्रेस को भी पलटवार करने का मौका मिल गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'वो जब कांग्रेस में थीं तब तो ठीक थीं न जानें भाजपा में जाने के बाद क्या मनो दशा हो गई है'. विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि 'भूपेश सरकार के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं ये बेहद अफसोसजनक है. भूपेश सरकार को चुनने वाली जनता इसका इतना करारा जवाब देगी की ये लोग थूकने के लायक ही नहीं बचेंगे.

छत्तीसगढ़ की ये सभ्यता नहीं

पूरे प्रकरण पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ऐसी संस्कृति नहीं है कि इस तरह की बयानबाजी की जाए. यह बाहरी सभ्यता को यहां पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं. बस्तर जैसे पवित्र आदिवासी स्थल जहां पर भोले-भाले लोग रहते हैं. वहां से इस तरह की बयानबाजी करना उन्हें शोभा नहीं देता. एक महिला होने का ख्याल भी उन्हें रखना चाहिए.

ये था पुरंदेश्वरी का विवादित बयान

आज आप ये संकल्प लेकर जाएं कि एक बार आप अगर पीछे मुड़कर थूकेंगे तो भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस का मंत्रिमंडल उस थूक में बह जाएगा. यह विवादित बयान भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बीते गुरुवार को भाजपा के चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया था. दरअसल बस्तर में आयोजित प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर में शामिल होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी समेत तमाम बड़े नेता बस्तर पहुंचे थे. चिंतन शिविर के आखिरी दिन संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए यह विवादित बयान दे दिया.

रायपुर : बीजेपी की छत्तीसगढ़ प्रभारी डग्गुबाती पुरंदेश्वरी (BJP Chhattisgarh in-charge Daggubati Purandeshwari) के बस्तर में दिये विवादित बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. उनके द्वारा भाजपा चिंतन शिविर में दिये गए बयान को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है. एनएसयूआई (ANSUI) ने अनोखे तरीके से पूरे बालोद शहर में प्रदर्शन किया. 'भाजपा थूकदान' जगह-जगह रखे गए और एनएसयूआई ने स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुंचकर भी थूकदान रखा. जबकि युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने बीजेपी का पुतला फूंका और बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई.

सस्ती लोकप्रियता पाने को 'थूक' देने जैसा दिया बयान

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य (youth Congress state general secretary) ने कहा कि भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर (BJP three-day contemplation camp) में भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा ढूंढने में असमर्थ रहे. मुद्दे से हट कर तीन दिन के चिंतन शिविर में जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए 'थूक' देने जैसे बयान को भाजपा नेता ने जारी कर दिये. सुशील मौर्य ने कहा कि भाजपा ने साबित कर दिया कि ओछी मानसिकता के लोग भाजपा में ही हो सकते हैं.

पूरे चिंतन शिविर पर भारी पड़ गया पुरंदेश्वरी का 'थूकने' वाला बयान

भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसकी चर्चा पूरे चिंतन शिविर पर भारी पड़ गई. उनके 'थूकने' वाले इस बयान के बहाने कांग्रेस को भी पलटवार करने का मौका मिल गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'वो जब कांग्रेस में थीं तब तो ठीक थीं न जानें भाजपा में जाने के बाद क्या मनो दशा हो गई है'. विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि 'भूपेश सरकार के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं ये बेहद अफसोसजनक है. भूपेश सरकार को चुनने वाली जनता इसका इतना करारा जवाब देगी की ये लोग थूकने के लायक ही नहीं बचेंगे.

छत्तीसगढ़ की ये सभ्यता नहीं

पूरे प्रकरण पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ऐसी संस्कृति नहीं है कि इस तरह की बयानबाजी की जाए. यह बाहरी सभ्यता को यहां पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं. बस्तर जैसे पवित्र आदिवासी स्थल जहां पर भोले-भाले लोग रहते हैं. वहां से इस तरह की बयानबाजी करना उन्हें शोभा नहीं देता. एक महिला होने का ख्याल भी उन्हें रखना चाहिए.

ये था पुरंदेश्वरी का विवादित बयान

आज आप ये संकल्प लेकर जाएं कि एक बार आप अगर पीछे मुड़कर थूकेंगे तो भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस का मंत्रिमंडल उस थूक में बह जाएगा. यह विवादित बयान भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बीते गुरुवार को भाजपा के चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया था. दरअसल बस्तर में आयोजित प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर में शामिल होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी समेत तमाम बड़े नेता बस्तर पहुंचे थे. चिंतन शिविर के आखिरी दिन संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए यह विवादित बयान दे दिया.

Last Updated : Sep 4, 2021, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.