रायपुर/ सरगुजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सत्ता के लिए यात्राओं का दौर जारी है. 30 सितंबर को बीजेपी के परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के बाद महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस भरोसा यात्रा शुरू कर रही है. महात्मा गांधी को याद करते हुए कांग्रेस पार्टी ने 90 सीट पर भरोसा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. इस भरोसा यात्रा के जरिए कांग्रेस अपनी कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी.
-
कल मैं अपनी विधानसभा पाटन में स्कूल ग्राउंड सेलूद से बस स्टैंड पाटन तक “कांग्रेस भरोसा यात्रा” में शामिल होऊँगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सब भी अपनी-अपनी विधानसभाओं में इस यात्रा में शामिल हों और जनता को कांग्रेस सरकार के काम और भाजपा के “कांड” से अवगत कराएँ।
साथ ही अपनी तस्वीर/वीडियो सोशल मीडिया पर… pic.twitter.com/qd385OurF1
">कल मैं अपनी विधानसभा पाटन में स्कूल ग्राउंड सेलूद से बस स्टैंड पाटन तक “कांग्रेस भरोसा यात्रा” में शामिल होऊँगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 1, 2023
आप सब भी अपनी-अपनी विधानसभाओं में इस यात्रा में शामिल हों और जनता को कांग्रेस सरकार के काम और भाजपा के “कांड” से अवगत कराएँ।
साथ ही अपनी तस्वीर/वीडियो सोशल मीडिया पर… pic.twitter.com/qd385OurF1कल मैं अपनी विधानसभा पाटन में स्कूल ग्राउंड सेलूद से बस स्टैंड पाटन तक “कांग्रेस भरोसा यात्रा” में शामिल होऊँगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 1, 2023
आप सब भी अपनी-अपनी विधानसभाओं में इस यात्रा में शामिल हों और जनता को कांग्रेस सरकार के काम और भाजपा के “कांड” से अवगत कराएँ।
साथ ही अपनी तस्वीर/वीडियो सोशल मीडिया पर… pic.twitter.com/qd385OurF1
90 सीटों को साधने की कवायद: कांग्रेस ने इस बार चुनाव में 75 सीटें जीतने का दावा किया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कांग्रेस लगातार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पहले सीएम भूपेश बघेल ने 90 विधानसभा सीटों में भेंट मुलाकात किया. फिर सीएम बघेल ने पांचों संभाग में युवाओं से भेंट मुलाकात किया. अब कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य की 90 सीटों पर भरोसा यात्रा शुरू कर रही है.
"महात्मा गांधी की जयंती पर यह मार्च शुरू हो रहा है. कांग्रेस पार्टी लोगों तक पहुंचेगी और बीजेपी को बेनकाब करेगी. बीजेपी ने 15 साल के सासन में राज्य के लोगों को धोखा दिया है.इसे वह जनता तक पहुंचाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके कैबिनेट सहयोगी, कांग्रेस विधायक और सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मार्च में हिस्सा लेंगे.चार पहिया वाहनों और मोटरसाइकिलों पर निकाली जाने वाली यात्रा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 25-30 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जिसके दौरान 'नुक्कड़ सभा' और सार्वजनिक बैठकें आयोजित की जाएंगी.मार्च के दौरान अधिक से अधिक गांवों और पंचायतों को कवर करने का प्रयास किया जाएगा. इस यात्रा के जरिए हम बघेल सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे": सुशील आनंद शुक्ला, अध्यक्ष, कांग्रेस संचार विभाग, छत्तीसगढ़
सरगुजा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा निकालेंगी यात्रा: भरोसा यात्रा में सरगुजा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव यात्रा को लीड करते नजर आएंगे. अम्बिकापुर से यात्रा शुरू होकर लखनपुर पहुंचेगी. भरोसा यात्रा को लेकर कांग्रेस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
कांग्रेस ने चुनाव को लेकर प्रचार की रणनीति बदली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार को लेकर लगातार अपनी रणनीति में बदलाव किया है. एक ओर जहां मल्लिकार्जुन खड़गे भरोसे का सम्मेलन कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी महिला समृद्धि सम्मेलन कर रही हैं. जबकि राहुल गांधी युवा सम्मेलन और न्याय आवास योजना जैसे चुनावी इवेंट के जरिए लोगों तक छत्तीसगढ़ में पहुंच रहे हैं.
बीजेपी ने निकाली दो दो परिवर्तन यात्राएं: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनाव प्रचार की बात करें तो. राज्य में बीजेपी ने दो दो परिवर्तन यात्राएं निकाली है. पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू होकर राज्य में घूमी तो. दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से शुरू होकर पूरे राज्य को कवर किया. पीएम मोदी ने कुल तीन चुनावी सभाएं की है. अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार को धार दी है. अब ऐसे में दोनों पार्टियों को यात्राओं से ज्यादा उम्मीद है. इसलिए कांग्रेस भी अब भरोसा यात्रा पर भरोसा जताया है.