ETV Bharat / state

अजित जोगी का हाल जानने पहुंचे सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी का हाल जानने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके पिता नंदकुमार बघेल और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के अलावा जोगी कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह भी मौजूद रहे.

political-leaders-came-to-meet-ajit-jogi
अजित जोगी से मिलने पहुंचे कई नेता
author img

By

Published : May 9, 2020, 9:25 PM IST

रायपुर: अजित जोगी की हालत नाजुक होने के बाद लगतार अस्पताल में जनप्रतिनिधियों के आने का सिलसिला जारी है. अजित जोगी का हाल जानने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल पहुंचे हैं. साथ ही रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी से मुलाकात की है.

अजित जोगी से मिलने पहुंचे कई नेता

अस्पताल प्रबंधन ने शाम 6 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि अजित जोगी के मस्तिष्क में सूजन है. इसके साथ ही मस्तिष्क में सेरिब्रल एडिमा पाया गया है. वहीं डॉक्टरों ने जोगी की सांस नली से गंगा इमली का बीज भी निकला है. फिलहाल, अजित जोगी को वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों के हिसाब से आने वाले 48 से 72 घंटे अजीत जोगी के लिए अहम बताए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

डॉक्टरों ने आगे बताया कि 'अजीत जोगी का पल्स और बीपी मेंटेन है, लेकिन एक-दो दिन में स्थिति और क्लियर होगी. डॉक्टर सुनील खेमका ने कहा कि 'जोगी अभी बहुत कमजोर हैं, उन्हें अच्छी देखभाल की जरूरत है. डॉक्टरों के मुताबिक, अजीत जोगी की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भी रेफर किया जा सकता है.

political-leaders-came-to-meet-ajit-jogi
अजित जोगी से मिलने पहुंचे कई नेता

सीएम ने फोन पर की बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन पर चर्चा की. साथ ही अजित जोगी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. सीएम बघेल ने अमित जोगी से चर्चा कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही बघेल ने अमित जोगी से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि वह चिंता न करें, अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार हर संभव पहल करेगी.

रायपुर: अजित जोगी की हालत नाजुक होने के बाद लगतार अस्पताल में जनप्रतिनिधियों के आने का सिलसिला जारी है. अजित जोगी का हाल जानने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल पहुंचे हैं. साथ ही रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी से मुलाकात की है.

अजित जोगी से मिलने पहुंचे कई नेता

अस्पताल प्रबंधन ने शाम 6 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि अजित जोगी के मस्तिष्क में सूजन है. इसके साथ ही मस्तिष्क में सेरिब्रल एडिमा पाया गया है. वहीं डॉक्टरों ने जोगी की सांस नली से गंगा इमली का बीज भी निकला है. फिलहाल, अजित जोगी को वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों के हिसाब से आने वाले 48 से 72 घंटे अजीत जोगी के लिए अहम बताए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

डॉक्टरों ने आगे बताया कि 'अजीत जोगी का पल्स और बीपी मेंटेन है, लेकिन एक-दो दिन में स्थिति और क्लियर होगी. डॉक्टर सुनील खेमका ने कहा कि 'जोगी अभी बहुत कमजोर हैं, उन्हें अच्छी देखभाल की जरूरत है. डॉक्टरों के मुताबिक, अजीत जोगी की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भी रेफर किया जा सकता है.

political-leaders-came-to-meet-ajit-jogi
अजित जोगी से मिलने पहुंचे कई नेता

सीएम ने फोन पर की बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन पर चर्चा की. साथ ही अजित जोगी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. सीएम बघेल ने अमित जोगी से चर्चा कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही बघेल ने अमित जोगी से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि वह चिंता न करें, अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार हर संभव पहल करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.