रायपुर : राजधानी रायपुर में एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, अब पुलिसकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है, साथ ही पहले से ज्यादा एहतियात बरतने के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं. राजधानी के मंदिर हसौद थाने को सील कर दिया गया है. थाना प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को थाना परिसर में बने मकान में क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिसकी जानकारी ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने दी है.
पटेल ने बताया कि मंदिर हसौद थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाना को सील कर दिया गया है. साथ ही थाना प्रभारी सहित सभी स्टाफ को क्वॉरेंटाइन करने के बाद जांच के लिए सभी का सैंपल भी लिया गया है. अब थाने का कामकाज का जिम्मा विधानसभा थाना को सौंपा गया है.
बता दें कि पुलिस विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग की मदद से समय-समय पर प्रदेश के विभिन्न जगहों में पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. सभी पुलिसकर्मियों रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाने में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी मिलने के बाद विभाग ने पुलिसकर्मियों को और भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-मुंगेली: आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाने को किया गया सील
इससे पहले मुंगेली में एक पुलिस आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. थाने को क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. इसके साथ ही थाने में काम कर रहे बाकी सभी पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक छत्तीसगढ़ में 900 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 669 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं.