ETV Bharat / state

Security tightened for Holi : रायपुर पुलिस ड्रोन से रखेगी नजर, फ्लैग मार्च निकाला - होली से पहले 250 लोगों की गिरफ्तारी

रंगों का महापर्व होली 8 मार्च को है. लोगों ने अभी से होली खेलना शुरू कर दिया है. ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने और हुड़दंगियों को चेतावनी देने के लिए रायपुर पुलिस ने एक दिन पहले फ्लैग मार्च निकाला है.

police took out flag march
होली से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 5:45 PM IST

होली से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च

रायपुर : पुलिस के फ्लैग मार्च में 60 पेट्रोलिंग और 500 सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं. पुलिस का फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से रवाना हुआ. शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों से होते हुए वापस पुलिस लाइन में फ्लैग मार्च का समापन है. इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को बताए गए पॉइंट्स पर तैनाती होगी. रायपुर पुलिस इस साल ड्रोन से भी नजर रखेगी.


60 से अधिक पेट्रोलिंग : रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि ''होली से एक दिन पहले फ्लैग मार्च निकाला जाता है. इस फ्लैग मार्च में 60 से अधिक गाड़ियां शामिल है. होली के त्यौहार में 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती है. शहर के प्रमुख चौक से यह फ्लैग मार्च निकलेगा. यह संदेश देने का प्रयास है. होली के त्यौहार को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. यदि कोई भी व्यक्ति कुछ ऐसे काम करता है या लोगों को परेशान करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''


होली से पहले 250 लोगों की गिरफ्तारी : रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि ''पिछले 3 दिनों से हम लोग लगातार अभियान चला रहे हैं. जिसमें हम लोगों ने ढाई सौ से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की है. चाहे वह एक्साइज एक्ट का मामला हो या एनडीपीएस एक्ट का मामला हो. हम लोगों का पूरा प्रयास है कि होली शांति पूर्वक मनाई जाए. जितने भी गुंडे बदमाश थे, उन लोगों को थाना बुलाकर हिदायत दी गई है. कुछ लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई भी की गई है.''


ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने बजट को बताया छलावा

ड्रोन से भी रखी जाएगी नजर : पुलिस की मानें तो थानों को यदि देखा जाए तो 60 से अधिक पेट्रोलिंग लगाई गई है. शहर भर में 100 से अधिक चेकप्वाइंट लगाए गए हैं. अलग-अलग चौक चौराहों पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती करने का प्रयास किया गया है. शहर के सभी स्थानों में पुलिस की मौजूदगी रहेगी. इसके अलावा बहुत सारे एंटी स्कॉड की टीमें भी बनाई गई है. इसके लिए कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रहने के लिए कहा गया है. जहां से भी कुछ सूचना मिलेगी, वहां पर पुलिस पहुंचेगी. कुछ ड्रोन की भी मदद हम लोग ले रहे हैं. कुछ ऐसे ही स्थान हैं, जहां पर ड्रोन की मदद से भी निगरानी करने का काम करेंगे.

होली से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च

रायपुर : पुलिस के फ्लैग मार्च में 60 पेट्रोलिंग और 500 सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं. पुलिस का फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से रवाना हुआ. शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों से होते हुए वापस पुलिस लाइन में फ्लैग मार्च का समापन है. इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को बताए गए पॉइंट्स पर तैनाती होगी. रायपुर पुलिस इस साल ड्रोन से भी नजर रखेगी.


60 से अधिक पेट्रोलिंग : रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि ''होली से एक दिन पहले फ्लैग मार्च निकाला जाता है. इस फ्लैग मार्च में 60 से अधिक गाड़ियां शामिल है. होली के त्यौहार में 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती है. शहर के प्रमुख चौक से यह फ्लैग मार्च निकलेगा. यह संदेश देने का प्रयास है. होली के त्यौहार को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. यदि कोई भी व्यक्ति कुछ ऐसे काम करता है या लोगों को परेशान करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''


होली से पहले 250 लोगों की गिरफ्तारी : रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि ''पिछले 3 दिनों से हम लोग लगातार अभियान चला रहे हैं. जिसमें हम लोगों ने ढाई सौ से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की है. चाहे वह एक्साइज एक्ट का मामला हो या एनडीपीएस एक्ट का मामला हो. हम लोगों का पूरा प्रयास है कि होली शांति पूर्वक मनाई जाए. जितने भी गुंडे बदमाश थे, उन लोगों को थाना बुलाकर हिदायत दी गई है. कुछ लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई भी की गई है.''


ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने बजट को बताया छलावा

ड्रोन से भी रखी जाएगी नजर : पुलिस की मानें तो थानों को यदि देखा जाए तो 60 से अधिक पेट्रोलिंग लगाई गई है. शहर भर में 100 से अधिक चेकप्वाइंट लगाए गए हैं. अलग-अलग चौक चौराहों पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती करने का प्रयास किया गया है. शहर के सभी स्थानों में पुलिस की मौजूदगी रहेगी. इसके अलावा बहुत सारे एंटी स्कॉड की टीमें भी बनाई गई है. इसके लिए कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रहने के लिए कहा गया है. जहां से भी कुछ सूचना मिलेगी, वहां पर पुलिस पहुंचेगी. कुछ ड्रोन की भी मदद हम लोग ले रहे हैं. कुछ ऐसे ही स्थान हैं, जहां पर ड्रोन की मदद से भी निगरानी करने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.