दंंतेवाड़ाः जिले में चलाए जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बल की टीम ने अरनपुर थाना क्षेत्र में एक इनामी सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नक्सली गांव में ग्रामीणों को इकट्ठा कर एक बैठक आयोजित (जन अदालत) करने के फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया
दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के बैंनपल्ली गांव में 30 से ज्यादा नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों की दो टीमें वहां रवाना हुई. मौके पर सुरक्षा बल की टीम ने घेराबंदी करते हुए एक इनामी सहित दो नक्सली को पकड़ा है.
बड़ी घटनाओं में थे शामिल
पकड़े गए नक्सली कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सभी सक्रिय नक्सली के रुप में काम कर रहे थे. पकड़े गए नक्सलियों में मुचाकी मोटु और मुचाकी पांडू बैंनपल्ली ग्राम पंचायत में सक्रिय जन मलेशिया कमांडर और डीकेएमएस सदस्य के रूप में काम कर रहे थे.
नक्सल सामग्री बरामद
नक्सलियों के पास से 1 भरमार बंदूक, 2 डेटोनेटर बरामद किया गया है.न क्सलियों ने बताया कि क्षेत्र में बड़े नक्सली लीडरों के कहने पर गांव में मीटिंग के लिए ग्रामीणों को इकट्ठा कर रह थे. गांव में ग्रामीणों को इकट्ठा कर एक बैठक आयोजित करने गांव में पहुंचे थे. लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया
1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
प्रशासन की इनामी पॉलिसी के तहत जनमलेशिया कमांडर पर पुलिस की ओर से 1 लाख का इनाम घोषित था.
लोन वर्राटू अभियान: दंतेवाड़ा में 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कामयाब हो रहा लोन वर्राटू अभियान
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान कामयाब होता नजर आ रहा है. लोन वर्राटू का अर्थ होता है 'घर लौट आइए', जिसे दंतेवाड़ा पुलिस ने शुरू किया है. 1 साल से जिले के विभिन्न गांवों के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी के लिए कैंपों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के नाम चस्पा कर नक्सली संगठन के खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए अपील की जा रही है. जिसका प्रभाव नजर आ रहा है. आए दिन दंतेवाड़ा में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. बता दें लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक कुल 371 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें 98 इनामी नक्सली शामिल है.