रायपुर : प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. रायपुर जिले में भी 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम कर लिए हैं. जिले में 49 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. जिससे शहर में हर आने-जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ FIR की कार्रवाई भी की जा रही है.
लॉकडाउन में सभी बैंक बंद
इस बार के लॉकडाउन में सब्जी, राशन दुकान के साथ ही सभी शासकीय और अर्ध शासकीय बैंकों को बंद रखा गया है. साथ ही स्कूल-कॉलेज भी पूरी तरह से बंद हैं. रायपुर में पुलिस 49 प्वाइंट बनाकर आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही है. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा रहा है.
बालोद में लॉकडाउन से पहले बाजारों में बढ़ी भीड़
कैमरों के माध्यम से रखी जा रही नजर
टोटल लॉकडाउन के दौरान पुलिस के 1200 जवानों को अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है. साथ ही हर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए एक-एक पेट्रोलिंग टीम का भी गठन किया गया. जो अपने थाना क्षेत्रों में गस्त करते हुए बेवजह घूमने वालों पर नजर रखे हुए हैं. पूरे शहर में आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से भी ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस यह अपील कर रही है लॉकडाउन सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें.