रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बरसते पानी के बीच झांकी निकाली ( tableau in Raipur) गई. 2 साल बाद झांकी निकलने पर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. पुलिस भी झांकी को लेकर पहले मुस्तैद (Police remained alert during tableau in Raipur ) थी. चप्पे चप्पे पर जवान तैनात किए गए थे. झांकी के दौरान चाकूबाजी की भी घटना सामने आई है. जिसमें बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया है. पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल लेकर गई. चाकूबाजी की घटना में युवक को 27 टांके लगे हैं. पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. इसके अलावा पुलिस ने झांकी में चाकू लेकर घूम रहे 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया (Raipur crime news) है.
रायपुर में झांकी के दौरान पुलिस रही अलर्ट, लेकिन जवानों पर लगे मारपीट के आरोप - Raipur crime news
रायपुर में झांकी को लेकर पुलिस ने चाक चौबंद बंदोबश्त की थी. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कई प्वाइंट्स पर टीम लगाई थी.इसी के कारण इस बार चाकूबाजी के मामले कम देखने को मिले हैं. लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं कस सकी. tableau in Raipur
![रायपुर में झांकी के दौरान पुलिस रही अलर्ट, लेकिन जवानों पर लगे मारपीट के आरोप Police remained alert during the tableau in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16359481-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg?imwidth=3840)
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बरसते पानी के बीच झांकी निकाली ( tableau in Raipur) गई. 2 साल बाद झांकी निकलने पर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. पुलिस भी झांकी को लेकर पहले मुस्तैद (Police remained alert during tableau in Raipur ) थी. चप्पे चप्पे पर जवान तैनात किए गए थे. झांकी के दौरान चाकूबाजी की भी घटना सामने आई है. जिसमें बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया है. पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल लेकर गई. चाकूबाजी की घटना में युवक को 27 टांके लगे हैं. पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. इसके अलावा पुलिस ने झांकी में चाकू लेकर घूम रहे 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया (Raipur crime news) है.