रायपुर: राजधानी रायपुर स्थित स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल पर गंज थाना पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां पर देह व्यापार किया जा रहा है. पुलिस ने जब होटल में छापा मारा, तो वहां 3 युवतियां और 2 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में भारत बंद का असर, कांग्रेस, JCCJ, चैंबर, कैट का बंद को समर्थन, यहां देखिए पल-पल का अपडेट
पुलिस को आरोपियों के रूम से आपत्तिजनक जनक सामग्री भी मिली है. युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. बता दें कि रायपुर एसएसपी अजय यादव के निर्देश के बाद से रायपुर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी और नाइट पेट्रोलिंग की जा रही है और संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ भी की जा रही है. इसके साथ ही आज से ट्रैफिक पुलिस रायपुर शहर के अंदर और बाहर 30 चौक-चौराहों पर गाड़ियों की कड़ी चेकिंग भी कर रही है.