ETV Bharat / state

सावधान: ब्रांड के नाम पर बाजार में बिक रहा है नकली पावर बैंक और बैटरी

रायपुर में पुलिस ने एक मोबाइल दुकान में छापेमार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली पावर बैंक और बैटरी बरामद किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:21 PM IST

आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी रायपुर के रवि भवन में मोबाइल दुकान में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में नकली पावर बैंक और बैटरी बरामद की है.

ब्रांड के नाम पर बाजार में बिक रहा है नकली पावर बैंक और बैटरी

बताया जा रहा है, शुक्रवार शाम एमजी रोड से 2 युवक अपने काम से कहीं जा रहे थे. इस दौरान दोनों युवकों ने एक दुकान से पावर बैंक खरीदा. पावर बैंक खरीदने के बाद युवक ने जब उसे हाथ में लिया तो वह बहुत हल्का लगा. इसके बाद दोनों युवकों ने उसे सूंघ कर देखा, तो पावर बैंक से दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद दोनों युवकों ने पावर बैंक को खुलवाया, जिसके बाद पता चला कि पावर बैंक के अंदर कचरा भरा पड़ा है. इसके बाद दोनों युवकों ने इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की.

पुलिस की कार्रवाई में नकली पावर बैंक बरामद
शिकायत के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो पावर बैंक बेचने वाले लड़के ने रविभवन स्थित हिंगलाज मोबाइल एंड एसेसरीज का पता बताया. जिसके बाद पुलिस ने दुकान में छापेमार कर्रवाई की जहां से भारी मात्रा में नकली पावर बैंक मिला.

दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने रविभवन स्थित हिंगलाज मोबाइल एसेसरीज से उदाराम चौधरी जो कि गुड़ा मानाली राजस्थान का रहने वाला है., उसे गिरफ्तार कर मौदहापारा थाने ले आई है. साथ ही सड़क पर नकली पावर बैंक बेच रहे 17 साल के नाबालिग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

रायपुर: राजधानी रायपुर के रवि भवन में मोबाइल दुकान में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में नकली पावर बैंक और बैटरी बरामद की है.

ब्रांड के नाम पर बाजार में बिक रहा है नकली पावर बैंक और बैटरी

बताया जा रहा है, शुक्रवार शाम एमजी रोड से 2 युवक अपने काम से कहीं जा रहे थे. इस दौरान दोनों युवकों ने एक दुकान से पावर बैंक खरीदा. पावर बैंक खरीदने के बाद युवक ने जब उसे हाथ में लिया तो वह बहुत हल्का लगा. इसके बाद दोनों युवकों ने उसे सूंघ कर देखा, तो पावर बैंक से दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद दोनों युवकों ने पावर बैंक को खुलवाया, जिसके बाद पता चला कि पावर बैंक के अंदर कचरा भरा पड़ा है. इसके बाद दोनों युवकों ने इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की.

पुलिस की कार्रवाई में नकली पावर बैंक बरामद
शिकायत के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो पावर बैंक बेचने वाले लड़के ने रविभवन स्थित हिंगलाज मोबाइल एंड एसेसरीज का पता बताया. जिसके बाद पुलिस ने दुकान में छापेमार कर्रवाई की जहां से भारी मात्रा में नकली पावर बैंक मिला.

दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने रविभवन स्थित हिंगलाज मोबाइल एसेसरीज से उदाराम चौधरी जो कि गुड़ा मानाली राजस्थान का रहने वाला है., उसे गिरफ्तार कर मौदहापारा थाने ले आई है. साथ ही सड़क पर नकली पावर बैंक बेच रहे 17 साल के नाबालिग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Intro:रवि भवन स्थित मोबाइल दुकान में पड़ा पुलिस का छापा..

रवि भवन स्थित हिंगलाज मोबाइल एसेसरी में पुलिस ने मारा छापा भारी मात्रा में डुप्लीकेट पावर बैंक और बैटरी हुई बरामद..
गोल बाजार थाना और मौदहापारा थाने की संयुक्त टीम ने मारा छापा..



Body:दरअसल एम जी रोड 2 युवक अपने काम से पहुचे थे ।। पावर बैंक बेचने वाला लड़का आया और और उसे खरीद लिया लेकिन जब पावर बैंक को पकड़ा गया था वह बहुत हल्का था जब उसे सुनकर देखा तो उसके अंदर से दुर्गंध आ रही थी और जब उसे खुलवाया तो अंदर कचरा भरा हुआ था।। उन्होंने पावर बैंक बेच रहे लड़के को मौदहापारा थाने लेकर पहुचे।। पुलिस की पूछताछ में लड़के ने रविभवन स्थित हिंगलाज मोबाइल एन्ड ऐसेसरीज का पता बताया।। वहीं पुलिस ने दुकान में छापे मार करवाई कर ढेरों नकली पावर बैंक को जप्त किया।।

पुलिस ने रविभवन स्थित हिंगलाज मोबाइल एसेसरिज से उदाराम चौधरी निवासी गुड़ा मानाली राजस्थान को गिरफ्तार कर मौदहापारा थाने लाया गया है।।
वही सड़क पर नकली पावर बैक बेच रहे 17 वर्षीय नाबालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।।









Conclusion:वह पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।।




बाईट

पार्थी
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.