रायपुर: राजधानी रायपुर के रवि भवन में मोबाइल दुकान में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में नकली पावर बैंक और बैटरी बरामद की है.
बताया जा रहा है, शुक्रवार शाम एमजी रोड से 2 युवक अपने काम से कहीं जा रहे थे. इस दौरान दोनों युवकों ने एक दुकान से पावर बैंक खरीदा. पावर बैंक खरीदने के बाद युवक ने जब उसे हाथ में लिया तो वह बहुत हल्का लगा. इसके बाद दोनों युवकों ने उसे सूंघ कर देखा, तो पावर बैंक से दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद दोनों युवकों ने पावर बैंक को खुलवाया, जिसके बाद पता चला कि पावर बैंक के अंदर कचरा भरा पड़ा है. इसके बाद दोनों युवकों ने इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की.
पुलिस की कार्रवाई में नकली पावर बैंक बरामद
शिकायत के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो पावर बैंक बेचने वाले लड़के ने रविभवन स्थित हिंगलाज मोबाइल एंड एसेसरीज का पता बताया. जिसके बाद पुलिस ने दुकान में छापेमार कर्रवाई की जहां से भारी मात्रा में नकली पावर बैंक मिला.
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने रविभवन स्थित हिंगलाज मोबाइल एसेसरीज से उदाराम चौधरी जो कि गुड़ा मानाली राजस्थान का रहने वाला है., उसे गिरफ्तार कर मौदहापारा थाने ले आई है. साथ ही सड़क पर नकली पावर बैंक बेच रहे 17 साल के नाबालिग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.