रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सारी दुकानें और संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इसी कड़ी में रायपुर के कचहरी चौक स्थित होटल सतलज में अवैध अंग्रेजी शराब बेचने की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने होटल से 9 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं.
लॉकडाउन के दौरान होटल का मैनेजर कृष्ण कुमार अपने होटल में चोरी-छिपे अंग्रेजी शराब बेचता हुआ पाया गया. मौदहापारा थाना पुलिस ने कार्रवाई कर होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.