रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घोषित की गई 21 दिन के लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद इसकी अवधि बढ़ा दी गई, ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील लोगों से की है, ताकि कोरोना का संक्रमण एक जगह से दूसरी जगह नहीं फैले. वहीं लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने के बाद पुलिस-प्रशासन पर फिर से बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है.
पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए लोकल सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर काम कर रही है.