ETV Bharat / state

डीजीपी की बैठक के बाद बड़ा एक्शन, जुआ-सट्टा रोकने में नाकाम दुर्ग टीआई और चौकी प्रभारी सस्पेंड

डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर दुर्ग जिले के धमधा थाने के इंचार्ज शैलेन्द्र ठाकुर और चरौदा जीआरपी चौकी के प्रभारी रमेश पांडे को निलंबित कर दिया गया है. दुर्ग में जुआ-सट्टा पर प्रतिबंध नहीं लगाने पर कार्रवाई की गई है.

outpost incharge and TI suspended in durg
डीजीपी की बैठक के बाद दुर्ग टीआई और चौकी प्रभारी सस्पेंड
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 11:00 AM IST

रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायपुर और दुर्ग के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की बात कही है, साथ ही अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में डीजीपी के निर्देश पर दुर्ग जिले के धमधा थाने के प्रभारी शैलेन्द्र ठाकुर और चरौदा जीआरपी चौकी के प्रभारी रमेश पांडे को निलंबित कर दिया गया है.

टीआई शैलेन्द्र पांडे के खिलाफ अवैधानिक कार्यों के लिए रुपयों के लेनदेन और संदिग्ध आचरण की शिकायत मिली थी, जिसके बाद डीजीपी ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं. वहीं टीआई के अलावा चरौदा जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई रमेश पांडे को जुआ, सट्टा की गतिविधियों पर अंकुश न लगाने पर पुलिस अधीक्षक रेल द्वारा निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में टीआई शैलेंद्र ठाकुर और एएसआई रमेश पांडे को रक्षित केंद्र दुर्ग में अटैच किया गया है.

जुआ-सट्टा पर प्रतिबंध नहीं लगाने पर हुई कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि भिलाई के चरौदा इलाके में जुआ, सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. मुखबिर की सूचवा के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर जुआ व सट्टा बरामद की. इस पर डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से चरौदा जीआरपी चौकी प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश जारी किए.

डीजीपी डीएम अवस्थी पहुंचे भिलाई, बढ़ते अपराध पर ली समीक्षा बैठक

डीजीपी की बैठक के दिख रहे सकारात्मक परिणाम

गौरतलब है कि डीजीपी अवस्थी ने रायपुर व दुर्ग में समीक्षा बैठक के दौरान आईजी और पुलिस अधीक्षकों को बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने के निर्देश दिए थे. साथ ही अनुशासनहीन व भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा था, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे. डीजीपी डीएम अवस्थी ने लगातार दो दिन रायपुर और दुर्ग में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और गुंडे-बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके सकरात्मक परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं.

रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायपुर और दुर्ग के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की बात कही है, साथ ही अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में डीजीपी के निर्देश पर दुर्ग जिले के धमधा थाने के प्रभारी शैलेन्द्र ठाकुर और चरौदा जीआरपी चौकी के प्रभारी रमेश पांडे को निलंबित कर दिया गया है.

टीआई शैलेन्द्र पांडे के खिलाफ अवैधानिक कार्यों के लिए रुपयों के लेनदेन और संदिग्ध आचरण की शिकायत मिली थी, जिसके बाद डीजीपी ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं. वहीं टीआई के अलावा चरौदा जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई रमेश पांडे को जुआ, सट्टा की गतिविधियों पर अंकुश न लगाने पर पुलिस अधीक्षक रेल द्वारा निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में टीआई शैलेंद्र ठाकुर और एएसआई रमेश पांडे को रक्षित केंद्र दुर्ग में अटैच किया गया है.

जुआ-सट्टा पर प्रतिबंध नहीं लगाने पर हुई कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि भिलाई के चरौदा इलाके में जुआ, सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. मुखबिर की सूचवा के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर जुआ व सट्टा बरामद की. इस पर डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से चरौदा जीआरपी चौकी प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश जारी किए.

डीजीपी डीएम अवस्थी पहुंचे भिलाई, बढ़ते अपराध पर ली समीक्षा बैठक

डीजीपी की बैठक के दिख रहे सकारात्मक परिणाम

गौरतलब है कि डीजीपी अवस्थी ने रायपुर व दुर्ग में समीक्षा बैठक के दौरान आईजी और पुलिस अधीक्षकों को बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने के निर्देश दिए थे. साथ ही अनुशासनहीन व भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा था, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे. डीजीपी डीएम अवस्थी ने लगातार दो दिन रायपुर और दुर्ग में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और गुंडे-बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके सकरात्मक परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.