रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश ,तेलंगाना ,ओडिशा , झारखंड , बिहार और पश्चिम बंगाल के डीजीपी के साथ बैठक की. इस मीटिंग में बढ़ते नक्सलवाद , ड्रग्स , हथियार की तस्करी के साथ ही राज्यों में हो रहे अपराध को रोकने का फैसला लिया गया.
मीटिंग में डिजीसन लिया गया कि, आठों राज्यों की पुलिस संयुक्त टीम मिलकर अपराध पर नियंत्रण करेगी. अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा और आईजी इंटेलिजेंस डॉ आनंद छाबड़ा मौजूद रहे.
पढ़ें: जाति प्रमाणपत्र मामला: ऋचा जोगी गुमशुदा या फरार अपराधी नहीं है: अमित जोगी
बैठक में सभी अफसरों ने मिलकर तय किया है कि को नक्सलवाद के साथ ही हथियार, ड्रग्स की तस्करी के साथ ही अपराधियों के मूवमेंट पर नियंत्रण करने के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे. इस दौरान एक दूसरे राज्यों के साथ अहम जानकारियां भी शेयर की जाएंगी.
पुलिस ने तैयार की ड्रग्स मामले में शामिल लोगों की सूची, सामने आए 56 के नाम
फिलहाल ये आठों के राज्यों के पुलिस अधिकारी हर महीने बैठक कर काम की समीक्षा करेंगे, ताकि इस मुहिम को सफल बनाया जा सके. आईजी इंटेलिजेंस आनंद छाबड़ा को को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई है, वे सभी स्टेट के साथ समन्वय स्थापित कर सूचना को भी साझा करेंगे.