रायपुर : डीकेएस अस्पताल में गड़बड़ी के मामले में पुलिस द्वारा 4 नोटिस जारी करने के बाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता पुलिस के सामने पेश हुए, लेकिन पुलिस पुनीत गुप्ता द्वारा दिए गए जवाबों से संतुष्ट नहीं है, लिहाजा SIT पूछताछ के लिए पुनीत गुप्ता को दोबारा नोटिस जारी करेगी.
डॉक्टर पुनीत गुप्ता से पूछताछ के बाद एसपी ने बताया कि, 'पुनीत गुप्ता 3 बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी पेश नहीं हुए थे, चौथा नोटिस जारी होने के बाद पुनीत गुप्ता पुलिस के सामने पेश हुए'.
उन्होंने कहा कि, 'पूछताछ के लिए तीन लोगों की टीम बनाई गई थी साथ ही 50 प्रश्नों की प्रश्नावली भी बनाई गई थी. पूछताछ के दौरान तथ्यों को जानने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस पुनीत गुप्ता के जवाबों से संतुष्ट नहीं है ऐसे में पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी कर दोबारा पूछताछ होगी'.