रायपुर : राजधानीवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस ने 'हर हेड हेलमेट' अभियान की शुरुआत की है. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के जरिए पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगी. साथ ही जरुरतमंदों के पुराने हेलमेट रिप्लेस करने का भी काम करेगी.
अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अपने ऑफिस में लोगों से मुलाकात की. सभी से यातायात नियमों को लेकर बातचीत की. साथ ही जरूरतमंद 100 लोगों को खराब, पुराने हेलमेट बदल कर नए दिए. पुलिस का मानना है कि इस तरह से जरूरतमंदों को हेलमेट देने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. साथ ही लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी होंगे.
स्वयंसेवी संस्थाओं से मिल रहे हेलमेट
कई प्राइवेट कंपनियां और स्वयंसेवी संस्थाएं पुलिस को हेलमेट उपलब्ध करा रहीं हैं. पुलिस इन हेलमेट्स का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के तौर पर कर रही है. पुलिस एक महीने तक लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करेगी.