ETV Bharat / state

रायपुर: शहर में सख्त लॉकडाउन का तीसरा दिन, रायपुरा पुल पर पुलिस लोगों से कर रही पूछताछ - रायपुर न्यूज

राजधानी में गुरुवार को लॉकडाउन का तीसरा दिन है. समान्य गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है. बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में दोबारा लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था. शहर में पुलिस व्यवस्था बनाने में लगी हुई है. महादेव घाट के रायपुरा पुल पर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. बिना वैध कारण के किसी को भी पुल पार नहीं करने दिया जा रहा है.

third day of lockdown in raipur city
शहर में सख्त लॉकडाउन का तीसरा दिन
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 9:49 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी में शासन ने 21 से 28 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. इस लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में किसी को भी बाहर घूमने की इजाजत नहीं है. गुरुवार को लॉकडाउन का तीसरा दिन है. ऐसे में इलाके की सड़कें पूरी तरह से वीरान नजर आ रही हैं. वहीं पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है. चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. घर से बाहर घूम रहे लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

शहर में सख्त लॉकडाउन का तीसरा दिन

पढ़ें: छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को मिली बड़ी सफलता, कुपोषित बच्चों में 13.79 प्रतिशत की आई कमी

लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती दिखा रही है. महादेव घाट के रायपुरा पुल पर तैनात पुलिस अधिकारी योगिता खरपडे ने बताया की बिना वैध कारण के किसी को भी पुल पार नहीं करने दिया जा रहा है. हर आने-जाने वाले को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है. वैध कारण नहीं होने पर समझाकर वापस घर भेजा जा रहा है. कुछ पर वैधानिक चलान की कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुल को पार करते ही दुर्ग जिला सीमा शुरू हो जाती है. ऐसे में चेकिंग पॉइंट पर बाकी जगह की अपेक्षा जिम्मेदारी और बढ़ गई है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का निर्णय

कुछ हफ्तों के दौरान हजारों लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पहचान हुई है. लगातार बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में दोबारा लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया. राजधानी समेत कई जिलों में फिलहाल सख्त लॉकडाउन लागू किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना संक्रमण से 93 हजार से अधिक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जिलों से 2 हजार 400 से भी अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की है.

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी में शासन ने 21 से 28 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. इस लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में किसी को भी बाहर घूमने की इजाजत नहीं है. गुरुवार को लॉकडाउन का तीसरा दिन है. ऐसे में इलाके की सड़कें पूरी तरह से वीरान नजर आ रही हैं. वहीं पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है. चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. घर से बाहर घूम रहे लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

शहर में सख्त लॉकडाउन का तीसरा दिन

पढ़ें: छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को मिली बड़ी सफलता, कुपोषित बच्चों में 13.79 प्रतिशत की आई कमी

लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती दिखा रही है. महादेव घाट के रायपुरा पुल पर तैनात पुलिस अधिकारी योगिता खरपडे ने बताया की बिना वैध कारण के किसी को भी पुल पार नहीं करने दिया जा रहा है. हर आने-जाने वाले को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है. वैध कारण नहीं होने पर समझाकर वापस घर भेजा जा रहा है. कुछ पर वैधानिक चलान की कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुल को पार करते ही दुर्ग जिला सीमा शुरू हो जाती है. ऐसे में चेकिंग पॉइंट पर बाकी जगह की अपेक्षा जिम्मेदारी और बढ़ गई है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का निर्णय

कुछ हफ्तों के दौरान हजारों लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पहचान हुई है. लगातार बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में दोबारा लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया. राजधानी समेत कई जिलों में फिलहाल सख्त लॉकडाउन लागू किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना संक्रमण से 93 हजार से अधिक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जिलों से 2 हजार 400 से भी अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.